home page

Business Idea: हर मौसम में धड़ाधड़ चलेगा ये बिजनेस, शुरू करने के लिए सरकार कर रही मदद

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अगर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 400 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए। इसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। वही प्लांट में मशीनरी के लिए 3.43 लाख रुपए का खर्च आएगा और फर्नीचर सहित अन्य चीजों के लिए एक लाख रुपए
 | 
हर मौसम में धड़ाधड़ चलेगा ये बिजनेस, शुरू करने के लिए सरकार कर रही मदद

Business Idea: महंगाई के इस दौर में आजकल हर कोई अपनी कमाई बढ़ाना चाहता है। इसी के चलते हर व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ कुछ ना कुछ बिजनेस करने का प्लान बनाता रहता है। अगर आप भी नौकरी के साथ-साथ कोई बिजनेस प्लान कर रहे हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है और दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मदद करती है और मुद्रा लोन योजना के तहत लोन हासिल किया जा सकता है।

आज हम आपको ऑल पर्पस क्रीम का बिजनेस शुरू करने की जानकारी देने वाले हैं। इस प्रोडक्ट की मांग शहरों के बाद अब गांव में भी बढ़ने लगी है और क्रीम की डिमांड में इजाफा देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको ऑल पर्पस क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आजकल लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी जान जागरुक है, जिस वजह से बाजार में क्रीम की मांग काफी बढ़ गई है। चलिए आज हम आपको इस क्रीम को बनाने का पूरा प्रोसेस बताते है।

कैसे शुरू करें बिजनेस

भारतीय खाद्य और ग्रामो उद्योग द्वारा ऑल पर्पस क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है। विभाग द्वारा बनाई गई इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस को शुरू करने में करीबन 14,95000 का खर्च आ जाता है। परंतु एक खास बात है कि अगर आप इसे शुरू करते हैं, तो आपका खर्च सिर्फ 1,52,000 आएगा। क्योंकि बाकी अमाउंट पर सरकार आपको लोन देकर मदद करेगी। अगर टर्म लोन लेना चाहते हैं तो 4.44 लाख रुपए का मिल जाएगा। वही वर्किंग कैपिटल लोन आपको 9 लाख रुपए का मिल जाएगा।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अगर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 400 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए। इसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। वही प्लांट में मशीनरी के लिए 3.43 लाख रुपए का खर्च आएगा और फर्नीचर सहित अन्य चीजों के लिए एक लाख रुपए, वहीं ऑपरेटिव एक्सपेंस ₹50000 और वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट 10,25000 रुपए लगेंगे।

कितनी होगी कमाई

अगर आप पूरी स्ट्रैंथ के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं, तो पहले साल खर्च पूरा करके करीबन से 6 लाख रुपए का मुनाफा हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता जाएगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार पांचवें साल तक आपकी कमाई 9 लाख रुपए तक हो जाएगी।

क्या है प्रोडक्ट

यह एक सफेद रंग की चिपचिपी क्रीम होती है। इस क्रीम का इस्तेमाल मॉइश्चराइजिंग, त्वचा के सूखेपन और नमी से बचाने के लिए किया जाता है। दिन-दिन लोगों का स्वास्थ्य के प्रति आकर्षण के साथ-साथ इन चीजों की मांग भी बढ़ती जा रही है। आजकल बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक भी इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। वही इस प्रोडक्ट की मांग आजकल गांव में भी काफी देखने को मिलते हैं। आप इस छोटे और बड़े दोनों स्तर पर शुरू कर सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like