Business Idea : रोजाना घर में प्रयोग होने वाली इस चीज का करें बिजनेस, हमेशा रहती है डिमांड, कमाई भी होगी तगड़ी
Business Idea : यदि आप कम लागत में अधिक मुनाफे वाले किसी बिजनेस की खोज में हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतर विचार लाए हैं। इस बिजनेस के जरिए आप आसानी से 25 से 30 प्रतिशत तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। हम तेल मिल की बात कर रहे हैं। आप इस बिजनेस को किसी भी गांव या शहर में शुरू कर सकते हैं।
रसोई से लेकर दवाई बनाने तक, तेल बहुत सी आवश्यकताओं को पूरा करने में प्रयोग किया जाता है। खाना बनाने में तेल का रोल बहुत महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि हर साल तेल की मांग बनी रहती है। तेल मिल का बिजनेस (oil mill business) शुरू करने पर कभी मंदी नहीं आने वाली है। आइए शुरू करते हैं।
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
तेल मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उपयुक्त जगह का चुनाव करना होगा. अगर आप गांव में तेल मिल लगाते हैं यहां आपकी लागत शहर की तुलना में काफ़ी कम आएगी. यहां आपको कच्चा माल स्थानीय तौर पर मिल जाएगा वहीं लेबर भी कम दाम में मिल जाएंगे. इसके लिए आपको कच्चा माल, मशीनरी, प्लास्टिक की बोतलें, टिन के कनस्तर आदि चीजों की जरूरत होगी. तेल निकालने के लिए आप बिजली वाली या फिर डीजल के जरिए चलने वाली मशीन अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं.
कितना आएगा खर्च?
अगर आप छोटे लेवल से तेल मिल की शुरुआत करते हैं तो इसमें आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपयों का निवेश करना पड़ेगा. इसमें ज्यादातर हिस्सा मशीनरी पर खर्च होगा. आप अपने इलाके और मार्केट के अनुसार मिल को स्थापित कर सकते हैं. वहीं अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना चाहें तो MSME की वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि यह खाने-पीने से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप पहले FSSAI से इसके लिए लाइसेंस लेने के बाद ही इसकी शुरुआत करें.
ऐसे करें बिजनेस का विस्तार
अपने तेल मिल के बिजनेस के प्रचार के लिए आप लोकल मार्केट में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके बाद आस-पास के गांव और कस्बों में इसे धीरे धीरे बढ़ाते हुए अपने बिजनेस का विस्तार करें. तेल की पैकेजिंग को बेहतर बनाकर इसके जरिए भी आप ब्रांडिंग कर सकते हैं. इसके अलावा जिन दुकानों पर आपकी मिल का तेल सप्लाई किया जाता है वहां पोस्टर लगाकर भी इसका प्रचार कर सकते हैं.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां पर बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, 18 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण