home page

1 बैंक खाते से UPI के जरिए पूरा परिवार कर पाएगा लेनदेन, RBI ने बताया कैसे होगा संभव, जानें

Delegated Payments Update : हाल ही में हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूपीआई से जुड़ी एक नई सेवा को लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसकी मदद से पूरी फैमिली यूपीआई का उपयोग एक साथ कर सकेगी। यूपीआई के साथ डेलिगेट पेमेंट फीचर मिलने से डिजिटल लेन-देन में तेजी की उम्मीद है।
 | 
1 बैंक खाते से UPI के जरिए पूरा परिवार कर पाएगा लेनदेन, RBI ने बताया कैसे होगा संभव, जानें

UPI Delegate Payments : यूपीआई सेवा, जो भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को विकसित करने में सबसे प्रभावी साधन साबित हुई है, अब और दिलचस्प होने वाली है। हाल ही में हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूपीआई से जुड़ी एक नई सेवा को लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसकी मदद से पूरी फैमिली यूपीआई का उपयोग एक साथ कर सकेगी।

टैक्स के भुगतान की बढ़ाई गई, लिमिट

इस हफ्ते हुई एमपीसी बैठक के दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई की नई सेवाओं के बारे में एक बयान जारी किया है। उनका कहना था कि एमपीसी (MPC) ने यूपीआई (UPI) के माध्यम से टैक्स भुगतान की सीमा को 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। साथ ही, डेलिगेटेड UPI पेमेंट को शुरु किए जाने का फैसला लिया है।

आरबीआई ने दी, इस सुविधा की जानकारी

रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई के माध्यम से डेलिगेटेड भुगतान का प्रस्ताव जारी किया गया है है। इस सुविधा का उपयोग करके कोई एक यूजर किसी अन्य यूजर (डेलिगेट) को अपने अकाउंट से राशि निकालने की अनुमति दे सकता है। यूपीआई के साथ डेलिगेट पेमेंट फीचर मिलने से डिजिटल लेन-देन में तेजी की उम्मीद है।

इस तरह से काम करेगा, यूपीआई का डेलिगेट फीचर

ऐसे ही यूपीआई का प्रस्तावित फीचर समझ सकते हैं। मान लीजिए आपके पास अभी यूपीआई अकाउंट है, जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है। आप या कोई दूसरा व्यक्ति जो आपका फोन प्रयोग कर रहा है, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए फीचर के शुरू होने के बाद आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं।

यूपीआई भुगतान में हो रही, निरंतर वृद्धि

रिजर्व बैंक (RBI) की इस सुविधा से बहुत से ग्राहक, जैसे आपके बच्चे या माता-पिता, को अपके बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान करने का विकल्प मिल सकता है। मुख्य उपयोगकर्ता, यानी की आप खुद, निर्धारित कर सकेंगे कि अन्य व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से कितनी सीमा तक यूपीआई पेमेंट कर सकता है। यूपीआई पर ग्राहकों द्वारा हर दिन लगभग 50 करोड़ ट्रांजेक्शन की जाती है। इस नए अपडेट के बाद यूपीआई की कनेक्टिविटी और ज्यादा फैलने वाली है।

Latest News

Featured

You May Like