home page

आपकी घर की खाली छत्त करवा देगी आपकी बल्ले-बल्ले, हर महीने करेंगे अच्छी खासी कमाई

Subsidy on Solar Panel : हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि अब आप घर की छत्त पर सौलर पैनल लगाकर हर महीने 5250 रुपए की कमाई कर सकते हैं. पिछले कुछ समय में रूफटॉप सोलर लगाना बहुत आसान हो गया है, और हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

 | 
You will get the empty roof of your house repaired, you will earn a good amount of money every month.

Saral Kisan : आज से चार साल पहले, राजीव त्यागी, जो ट्रॉनिका सिटी, गाजियाबाद में बिल्डर है, ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाए। 4 किलोवाट का सोलर पैनल प्रति दिन 20 यूनिट बिजली बनाता है, जो राजीव त्यागी को प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ रुपए बचाता है। राजीव त्यागी ने अपने घर की छत पर चार किलोवाट के सोलर पैनल से ऑन ग्रिड बिजली कनेक्शन लिया है. इससे महीने में उनका बिजली का बिल कम हो जाता है और 600 यूनिट बिजली ग्रिड में दी जाती है।

गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में इस समय बिजली का बिल करीब सात रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आता है और घर की छत पर लगे 4 किलो वाट के सोलर पैनल से राजीव त्यागी को हर महीने 600 यूनिट बिजली से 4200 रुपए की आमदनी हो रही है.

अगर आप अपने घर की छत पर 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगते हैं तो यह रोजाना 25 यूनिट बिजली जनरेट करता है. महीने के 750 यूनिट बिजली की कीमत मौजूदा रेट के हिसाब से करीब 5250 रुपए बनती है. इस तरह 5 किलोवाट का एक सोलर पैनल साल में 63,000 की कमाई कर सकता है.

सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम करने वाले लोगों के मुताबिक इस समय 5 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल ₹2-2.25 लाख की कीमत में लगाया जा रहा है. इसमें सरकार से ₹80,000-1,00,000 के करीब की सब्सिडी मिल जाती है जबकि हर साल 63000 की आमदनी अगले 25 साल तक होती रहती है.

सोलर पैनल पर कंपनियां 20 साल की गारंटी देती हैं जबकि डायरेक्ट करंट को अल्टरनेट करंट में बदलने वाले इनवर्टर की 5 साल की गारंटी होती है. अगर 20 साल की अवधि की बात करें तो करीब ₹200000 की लागत पर आप 20 साल में 12 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं.

सरकार द्वारा दी जाने वाली करीब 1 लाख रुपए की सब्सिडी को हटा दें तो एक लाख की लागत पर आप अगले 20 सालों में ₹12 लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं. पिछले कुछ समय में रूफ़टॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया काफी आसान हुई है और सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को कई तरह की सुविधा दे रही है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों तक बिछेगा 2600 किमी हाईवे का जाल, ये 13 जिलों का बिज़नेस होगा बूस्ट

Latest News

Featured

You May Like