home page

Delhi में कुल कितने रेलवे स्टेशन, गिनते गिनते थक जाएंगे आप, दिल्ली में रहने वालों को भी नहीं पता होगी संख्या

Railway Facts: दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं? ये सवाल अगर किसी से पूछा जाए तो क्या जवाब मिलेगा? ज्यादातर लोगों को दिल्ली के सिर्फ 5-6 रेलवे स्टेशनों के बारे में पता होगा.

 | 
How many railway stations are there in Delhi, you will get tired of counting, even the people living in Delhi will not know the number.

Delhi : अगर थोड़ा बढ़ाकर भी बोलें, तो 10 से ज्यादा बहुत मुश्किल होगा. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. जी हां, दिल्ली की सीमा क्षेत्र में इतने ही रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि, ज्यादातर ट्रेनें कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से ही चलती हैं. आइए आपको दिल्ली के बारे में ये खास जानकारी देते हैं. 

दिल्ली  में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. इन्हें 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. जिनमें A1 कैटेगरी में चार रेलवे स्टेशन, A कैटेगरी में 4 रेलवे स्टेशन और 38 रेलवे स्टेशन माइनर कैटेगरी में आते हैं.

किस कैटेगरी में कौन सा रेलवे स्टेशन 
A1

आनंद विहार टर्मिनल
दिल्ली जंक्शन
हज़रत निज़ामुद्दीन
नई दिल्ली

A

आदर्श नगर
दिल्ली छावनी
दिल्ली सराय रोहिल्ला
दिल्ली शाहदरा

Minor

आजादपुर
बादली
बिजवासन
बरार स्क्वायर
चाणक्‍यपुरी
दयाबस्ती
दिल्ली इंद्रपुरी
दिल्ली किशनगंज
दिल्ली सफदरजंग
घेवरा
गोकुलपुरी सबोली हॉल्ट
होलंबी कलां
खेड़ा कलां
कीर्ति नगर
लाजपत नगर
लोधी कॉलोनी
मंडावली-चंदर विहार
मंगोलपुरी
मुंडका
नांगलोई
नारायणा विहार
नरेला
ओखला
पालम
पटेल नगर
प्रगति मैदान
सदर बाजार
सरदार पटेल मार्ग
सरोजिनी नगर
सेवा नगर
शाहाबाद मोहम्मदपुर
शकूरबस्ती
शिवाजी ब्रिज
सब्जीमंडी
तिलक ब्रिज
तुगलकाबाद
विवेकानन्द पुरी
विवेक विहार

किन कामों में आते हैं ये स्टेशन

दिल्ली में मौजूद ये सभी रेलवे स्टेशन सुपरफास्ट या एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं होते हैं. इसमें से कई स्टेशनों को मालगाड़ी या लोकल ट्रेनों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. रेलवे ने अभी फरवरी में इन 46 स्टेशनों में से 13 स्टेशनों को अपग्रेड करने का एलान किया था.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेंगे हवाई जहाज, लगाई लाएगी इंडस्ट्री, 5-5 एकड़ में लगेगी यूनिट

Latest News

Featured

You May Like