उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से होने वाली फसल की सुरक्षा करेगी योगी सरकार
UP News : यूपी में योगी सरकार अब आवारा जानवरों से किसानों की फसल बचाने के लिए नई योजना लेकर आ रही है. राज्य में आवारा जानवरों से किसानों हर साल बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. किसान रात-रात भर जाग कर फसलों के रक्षा के लिए घूमते हैं. सर्दियों की रातों में तो फसलों के रक्षा करने के दौरान कई किसानों की मौत भी हो जाती है.
कई किसान उत्तर प्रदेश में कटीले तार लगाकर अपने खेतों की रक्षा करते थे लेकिन पशुओं के जख्मी होने के कारण सरकार ने इस पर रोक लगा दी. लेकिन अब किसानों और पशुओं दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार खेत सुरक्षा योजना लाकर फसल रक्षा पर खास प्लान बना रही है. यानि की सरकार अब किसानों की फसलों के रक्षा करेंगी.
उत्तर प्रदेश सरकार खेत सुरक्षा योजना के तहत किसानों को अब राहत देगी. राज्य सरकार ने इसे सिर्फ बुंदेलखंड में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक साथ लागू करने का निर्णय लिया है इसलिए योजना के संबंध में प्रस्तावित बजट भी अबे 75 करोड़ से बढ़कर 350 करोड रुपए कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में किसानों के खेतों की रक्षा करने के लिए सोलर फेंसिंग लगाने की योजना है. इस सोलर फेंसिंग बाढ़ में सिर्फ 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित होगा जिससे पशुओं को झटका लगेगा और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा और वह खेत में भी नहीं घुसेंगे.
इस सोलर फेसिंग की एक खास खूबी यह है कि हल्के करंट के साथ सायरन भी बजेगा जिसे जंगली जानवर जैसे नीलगाय सूअर इत्यादि भी खेत में खड़ी फसल को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. राज्य सरकार लघु सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर 60 फ़ीसदी 143 लाख रुपए का अनुदान भी देगी. इसके लिए यूपी के कृषि विभाग ने योजना का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है.
इसके अलावा यूपी सरकार गोचर भूमि से अवैध कब्जे भी मुक्त करवा रही है ताकि वहां पशुओं को घास मिले ताकि वह खेतों की तरफ रुख ना करें. आवारा पशुओं की बढ़ती जनसंख्या की वजह से ही योगी आदित्यनाथ सरकार कई गौशालाओं की स्थापना आवारा हूं गायों को गोद लेना इत्यादि कार्यक्रम भी चला रही है.