home page

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, जल्दी ये योजना होगी शुरू

UP news : योगी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ये बड़ा एलान किया है और उन्हें तोहफा देते हुए बताया है की जल्दी ही किसानों के लिए ये ज़बरदस्त स्कीम शुरू होने जा रही है
 | 
Yogi government gave a gift to the farmers in Uttar Pradesh, this scheme will start soon

Yogi Adityanath News : आवारा-छुट्टा जानवरों से परेशान उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए प्रदेश सरकार अब ‘खेत सुरक्षा योजना’ ला रही है. इस योजना के तहत खेतों की मेड़ पर सोलर फेंसिंग (सौर बाड़ ) लगाई जाएगी. राज्य सरकार इस योजना को पायलट या प्रायोगिक आधार पर इस साल रबी की फसल के समय लागू करने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश में किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से होने वाला नुकसान 2022 के विधानसभा चुनाव के समय एक बड़ा चुनावी मुद्दा था.

सोलर फेंसिंग

इस योजना की खासियत यह है कि इसमें छुट्टा पशु और किसानों की फसलें दोनों ही सुरक्षित रहेंगे. ‘सोलर फेंसिंग’ बिना नुकसान पहुंचाए जानवरों को खेतों से दूर रखती है. 12 वोल्ट का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है. इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा. इसके अलावा पशु द्वारा बाड़ को छूते ही सायरन बजेगा.

आवारा पशुओं से परेशान

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘आवारा पशुओं विशेषकर नीलगाय से प्रदेश के किसान बहुत परेशान हैं. यह किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. आवारा पशुओं से किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा’ योजना ला रही है.’’ नीलगाय एक बड़ा और शक्तिशाली जानवर है. कद में नर नीलगाय घोड़े जितना होता है. यह फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.

योजना से लाभान्वित

चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर इस तरह की योजना से लाभान्वित हो रहे हैं क्योंकि वहां यह योजना लागू है. इन राज्यों में चल रही इस योजना का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों का एक दल सितंबर माह के पहले सप्ताह इन राज्यों का दौरा करेगा. हमारा प्रयास है कि प्रायोगिक आधार पर इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हम रबी की फसल के दौरान लागू कर दें.’’ रबी की फसलें अक्टूबर और दिसंबर के बीच बोई जाती हैं और अप्रैल और मई के महीने में काटी जाती हैं.

किसान प्रभावित

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, छुट्टा पशुओं की समस्या से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. सरकार इन पर अंकुश लगाने के तमाम उपाय कर रही है लेकिन अभी तक सारे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवारा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने खेतों के इर्द-गिर्द कंटीले तार लगाने शुरू किए, तो सरकार ने इस पर रोक लगा दी. सरकार का कहना था कि इससे जानवर विशेषकर गोवंश घायल हो रहे हैं, लेकिन किसान अब भी चोरी-छिपे तार लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि वे आखिर क्या करें.

ये पढ़ें : इस पेड़ ने बदल डाली किसान की किस्मत, एक साल में कमाएं 25 लाख

Latest News

Featured

You May Like