home page

उत्तर प्रदेश में किसानों की मौज, योगी सरकार ने लिया अब बड़ा फैसला, माफ किए जाएंगे इतने करोड़ रुपये

UP News : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के छह हजार किसानों के लिए बड़ी राहत पहुँचने वाली है। योगी सरकार ने इन किसानों के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस जिले के उपभोक्ताओं पर अप्रैल से दिसंबर तक तीन करोड़ रुपये का बिल है। जिसे माफ किया जाएगा।
 | 
Farmers rejoice in Uttar Pradesh, Yogi government has now taken a big decision, so many crores of rupees will be waived off.

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार की ओर से किसानों को मुफ़्त बिजली देने के निर्णय से छह हजार किसानों को लाभ होगा। हरदोई जिले के किसानों का बिजली बिल जोकि तीन करोड़ रुपये है, जिसे योगी सरकार माफ करेगी। इसी बीच योगी सरकार की चलाई हुई ओटीएस योजना भी किसानों को राहत दे रही है।

प्रशासन की तरफ से आदेश जारी

प्रशासन की तरफ से किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई थी। इसके संबंध में विभाग को प्रशासन के निर्देश का इंतजार था। प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इससे तहत निजी नलकूप कनेक्शन धारकों को 31 मार्च 2023 के बाद बिजली बिल नहीं देना होगा।

ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण

इससे पहले के बिल पर किसान 31 दिसंबर  तक ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराके अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते है। जिले में विभागीय आंकड़ों के अनुसार 6035 निजी नलकूप कनेक्शन धारक हैं। जिन पर विभाग का 16.65 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है।

6035 उपभोक्ताओं का तीन करोड़ रुपये का बिल

विभाग से आंकड़ों के अनुसार निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से फिक्स चार्ज के रूप में 550 रुपये प्रतिमाह बिजली बिल लिया जाता है। जिले में 6035 उपभोक्ताओं का अप्रैल से दिसंबर तक तीन करोड़ रुपये का बिल है। इससे किसानों को काफी हद तक लाभ मिलेगा।

निजी नलकूप कनेक्शन धारक

विद्युत वितरण खंड प्रथम-2246
विद्युत वितरण खंड द्वितीय-1263
विद्युत वितरण खंड शाहाबाद-1874
विद्युत वितरण खंड संडीला-652
कुल                              -6035

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल वसूलने गई टीम के साथ गलत हरकत, मुश्किल से बचाई अपनी जान

Latest News

Featured

You May Like