home page

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, जीतने एरिया में बस सकते हैं भारत के 4 शहर

एयरपोर्ट किंग फहद ये क्षेत्रफल इतना बड़ा है, इसमें भारत 4 छोटे शहर तो बस ही सकते हैं। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि शहर का ही क्षेत्रफल करीबन 121 किमी का है।
 | 
World's largest airport, 4 cities of India can settle in Jeene area

Saral Kisan: आपने दुनिया भर में कितने हवाई अड्डों के बारे में सुना होगा, जिन्हें छोटे एयरपोर्ट के रूप में जाना जाता है। तो किसी को विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में प्रसिद्धि मिली हुई है। तो कुछ ऐसे एयरपोर्ट भी हैं जो अपनी फैसिलिटी के चलते दुनियाभर में जाने जाते हैं। इसी लिस्ट में एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जो विश्व में सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में लोकप्रिय हो चुका है।

यह एयरपोर्ट क्षेत्रफल में इतना बड़ा है कि इतने एरिया में करीबन 4 से 5 शहर बस सकते हैं। शायद इतनी बड़ी जगह में इंसान ढूंढ़ने से भी न मिले। तो चलिए आज हम आपको इस एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं।

इस देश में है सबसे बड़ा एयरपोर्ट

सऊदी अरब के दम्मम में स्थित ये एयरपोर्ट किंग फहद के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में प्रसिद्धि मिली हुई है। ये विशाल हवाई अड्डा 776 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। इसे पूरे एरिया के केवल 36.8 वर्ग किलोमीटर हिस्से पर हवाई अड्डे की बिल्डिंग बनी है।

इतने किमी में फैला है एयरपोर्ट

एयरपोर्ट किंग फहद ये क्षेत्रफल इतना बड़ा है, इसमें भारत 4 छोटे शहर तो बस ही सकते हैं। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि शहर का ही क्षेत्रफल करीबन 121 किमी का है।

लंबे समय से तैयार हो रहा था एयरपोर्ट

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट किंग फहद के निर्माण की शुरुआत वर्ष 1983 में की गई थी और ये 28 नवंबर 1999 में बनकर तैयार हुआ था। खड़ी युद्ध के दौरान इसे अमेरिकी एयरबेस के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया था।

साल में एक करोड़ से भी ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं

ये हवाई अड्डा 1999 से ही कमर्शियल वेबसाइट का संचालन कर रहा है। तब से 43 डेस्टिनेशन तक इसका कनेक्शन बन चुका है। इस हवाई अड्डों पर तीन टर्मिनल बिल्डिंग्स हैं, जिसे देखते ही लोग हैरान रह जाते हैं। यही नहीं पैसेंजर्स की संख्या के लिहाज से भी ये तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी है। जानकारी के अनुसार यहां हर साल 1 से भी ज्यादा यात्री आना-जाना करते हैं।

ये पढ़े:लखनऊ मे इस साल बनकर तैयार होगा आउटर रिंग रोड, यहॅा तक पहुंचा कार्य

Latest News

Featured

You May Like