home page

दुनिया की सबसे ज्यादा स्पीड वाली सड़के, इस सड़क पर नहीं है कोई भी स्पीड लिमिट

भारत में सबसे तेज सड़कें एक्सप्रेसवे हैं. यहां गाड़ियां अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे तेज सड़के कहां हैं और इनकी रफ्तार कितनी है. आज हम आपको सबसे तेज 5 सड़कों के बारे में बताएंगे.
 | 
The world's highest speed roads, there is no speed limit on this road

New Delhi. दुनियाभर में सड़कों को इस तरह से बनाया जा रहा है कि वह तेज गति से चलने वाले वाहनों को समर्थन दे सकें. ऐसी सड़के जहां गाड़ियां गोली की रफ्तार से भागें और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो. हालांकि, यह एक मानक स्थिति है जिसे अभी हासिल नहीं किया जा सका है. भारत में भी लगातार सड़कों की रफ्तार बढ़ाने पर काम चल रहा है.

भारत में सबसे तेज सड़कें एक्सप्रेसवे हैं. यहां गाड़ियां अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे तेज सड़के कहां हैं और इनकी रफ्तार कितनी है. आज हम आपको सबसे तेज 5 सड़कों के बारे में बताएंगे.

इस सूची में पहला नाम है. जर्मनी की ऑटोबान (Autobahn) का. ऑटोबान सबसे तेज सड़क के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां गाड़ियां 200-250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी अधिक तक जाती हैं. ऐसा इसलिए संभव होता है क्योंकि करीब 45 फीसदी ऑटोबान पर गति को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसकी कुल लंबाई करीब 12800 किलोमीटर है. इसलिए यहां लोगों को गाड़ियां तेज भगाने से परहेज भी नहीं होता. हालांकि, यहां एक्सीडेंट भी काफी होते हैं.

सूची में दूसरा नाम है आइल ऑफ मैन का. यह यूके और आयरलैंड के बीच बसा एक आइलैंड. यहां कि सड़कों पर भी कोई स्पीड लिमिट्स नहीं है. हालांकि, यहां सड़कें केवल 2 लेन की ही हैं जो कि गांवों से होकर निकलती हैं. इसलिए यहां कोई बहुत तेज गति में वाहन नहीं चलाता.

तीसरी सड़क है पोलैंड ऑटोस्ट्राडा. यहां अधिकतम गति सीमा 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि, यहां आपका चालाना तब तक नहीं कटेगा जब तक कि आप 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार 10 किलोमीटर तक नहीं चलते. यानी आप 150 तक गाड़ी को ले जाकर भी बगैर चालान की चिंता किए उसे दौड़ा सकते हैं.

चौथी सड़क स्लोवाकिया मोटरवे है. यहां कि अधिकतम स्पीड लिमिट 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. सरकार यहां अधिकतम स्पीड को बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना बना रही है.

क्रोएशिया ऑटोक्रेस्टा इस सूची में पांचवे स्थान पर है. हालांकि, यहां की अधिकतम गति सीमा भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऐसा माना जाता है कि क्रोएशिया की पुलिस 145 तक गाड़ी की स्पीड पर कुछ नहीं कहती है.

ये पढ़े: Business Idea:बारिश के मोसम मे खाली क्यों बैठना, शुरू करें यह बिजनेस होगी तगड़ी कमाई

Latest News

Featured

You May Like