home page

17 साल में बनी दुनिया की सबसे गहरी व लंबी टनल, 57 किमी लंबाई और 2.3 KM गहराई में दौड़ती है ट्रेन

दुनिया की सबसे गहरी रेलवे टनल के बारे में बताने वाले हैं जो करीबन 2 किलोमीटर यानी 8040 फीट गहरी है। इस गहराई में ट्रेन से सफर करना काफी रोमांचित होता है। यह टनल दुनिया की सबसे लंबी रेलवे टनल है.
 | 
17 साल में बनी दुनिया की सबसे गहरी और लंबी टनल, 57 किमी लंबाई और 2.3 KM गहराई में दौड़ती है ट्रेन
Deepest rail tunnel in the world: ट्रेन का सफर सस्ता, सुगम और आसान होता है। ट्रेन से सफर करते समय हमें तरह-तरह के नजारे देखने को मिलते हैं। कभी ट्रेन जंगलों से गुजरती है, तो कभी पहाड़ी और सुरंग से गुजरती है। यह सफर काफी रोमांच भरा और नया एक्सपेरिएंस देने वाला होता है। ट्रेन से सफर करते समय आपने छोटी मोटी सुरंग को तो देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सुरंग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे सफर करने में आपको काफी टाइम लग जाएगा। चलिए जानते है दुनिया की अजीबो गरीब सुरंग के बारे में,

सफर होगा रोमांचित 

आज के समय में ट्रेन से सफर करना काफी रोमांच भरा और सुहाना होता है। ट्रेन से सफर करते समय अपने बचपन की कई कहानियां याद आ जाती है। आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी सुरंग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। अक्सर आपने देखा होगा कि कई फिल्मों में ट्रेन के सफर को रोमांचित और रोमांटिक दिखाया जाता है। 

गहरी और 57 किलोमीटर लंबी सुरंग 

आज हम आपको दुनिया की सबसे गहरी रेलवे टनल के बारे में बताने वाले हैं जो करीबन 2 किलोमीटर यानी 8040 फीट गहरी है। इस गहराई में ट्रेन से सफर करना काफी रोमांचित होता है। यह टनल दुनिया की सबसे लंबी रेलवे टनल है जिसकी लंबाई करीबन 57.09 किलोमीटर है। इस टनल से सफर के दौरान आप एक छोटी नींद पूरी कर सकते हैं।  इस टनल को बनाने के लिए 17 सालों का समय लगा था

कहां और कब हुई शुरुआत 

दुनिया की सबसे लंबी और गहरी टनल एक देश में बनाई गई है। इस टनल का नाम गोटहार्ड बेस टनल के नाम पर रख रखा गया है। यह टनल स्वीटजरलैंड देश में बनाई गई है और इस टनल को आल्प्स पर्वत श्रृंखला के नीचे बनाया गया है। इस टनल में रेलवे सेवा की शुरुआत 2016 में की गई थी।

 इस टनल को बनाए जाने के बाद भीषण सड़क हादसों में कमी आई है। इस टनल को बनाने का मुख्य उद्देश्य आल्प्स श्रृंखला के आर पार जाना था। इस टनल को बनाए जाने के बाद हाई स्पीड लिंक स्विस आल्प्स से दूसरी तरफ सेंट्रल और दक्षिण यूरोप को स्विट्जरलैंड से जोड़ा जा रहा है।

Latest News

Featured

You May Like