home page

उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे काम हुआ चालू, 2025 से पहले ही हो जाएगा शुरू

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि यूपी के इस एक्सप्रेसवे का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब हाईवे के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि 2024 के मध्य तक इंटरचेंज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है....

 | 
Work on this expressway of Uttar Pradesh has started, it will start before 2025

UP News : मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 के ऊपर गांव बिजौली के पास इंटरचेंज का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इंटरचेंज के पिलर तैयार हो गए हैं और अब हाईवे के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 2024 के मध्य तक इंटरचेंज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कुंभ से पहले कार्य पूरा करने पर जोर-

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कुंभ-2025 से पहले अगले साल दिसंबर तक पूरा पर अधिक जोर है। इसके लिए निर्माण कंपनी को भी विशेष रूप से निर्देशित किया है। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे को 12 पैकेज में विभाजित कर निर्माण कार्य शुरू किया है। कुल 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाई ओवर व आठ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जबकि टोल प्लाजा के 12 रैंप भी बनाए जाएंगे।

40 से अधिक पिलर पर इंटरचेंज तैयार किए जाएंगे-

उधर, खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली के पास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 पर बन रहे इंटरचेंज का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। यहां करीब 40 से अधिक पिलर पर इंटरचेंज तैयार किया जाएगा। अधिकांश पिलर को तैयार कर लिया गया है। साथ ही हाईवे के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। हाईवे पर बने डिवाइडर पर भी पिलर का निर्माण किया जा रहा है। 

गंगा पर बन रहा 12 लेन चौड़ा पुल-

हापुढ़ गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव शंकर टीला से गंगा पार के गांव पीपलौती तक 12 लेन का पुल तैयार किया जा रहा है। गंगा के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए 960 मीटर लंबे पुल के लिए कुल 16 पिलर तैयार किए जाएंगे और प्रत्येक पुल के बीच करीब 60 मीटर की दूरी होगी। हालांकि वर्तमान में जल स्तर अधिक होने के कारण गंगा बीच में बनाए जा रहे पिलर का कार्य बाधित है। जबकि किनारों पर तेजी से पिलर का निर्माण हो रहा है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में इस 52 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, 918 करोड़ होंगे खर्च

 

Latest News

Featured

You May Like