home page

राजस्थान के इस बांध का काम हुआ पूरा, सिंचाई के साथ पेयजल की समस्या होगी दूर

Rajasthan News : राजस्थान के सिरोही जिले में बनाए जा रहे बत्तीस नाला बांध का काम पूरा हो चुका है। इस बांध के शुरू हो जाने के बाद सिरोही सहित पिंडवाड़ा तहसील और बावरी स्वरूपगंज शहर के साथ-साथ 36 गांव को फायदा मिलने वाला है। 

 | 
बत्तीस नाला बांध

Rajasthan Build Thirty-Two Canals : राजस्थान के सिरोही जिले में बनाए जा रहे बत्तीस नाला बांध का काम पूरा हो चुका है। लगभग 577 एमसीएफटी क्षमता वाले इस बांध में बरसात के मौसम में पानी की अच्छी आवक का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बांध के शुरू हो जाने के बाद सिरोही सहित पिंडवाड़ा तहसील और बावरी स्वरूपगंज शहर के साथ-साथ 36 गांव को फायदा मिलने वाला है। इससे पहले बतीसा नाले में आने वाला पानी बनास नदी में मिलकर गुजरात की तरफ चला जाता था। वही सिरोही सहित शहर के कई गांवों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था। 

इस समय बांध से पीने के पानी का प्रबंध करने के लिए जलदाय विभाग ने पाइपलाइन बिछाने और ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम चल रहा है। पाइप लाइन द्वारा चार गांव में सिंचाई का भी प्रबंध किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए जल संसाधन विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। लोकसभा में लगी आचार संहिता की वजह से वर्क आर्डर जारी नहीं हो पाया है। 

पीने के पानी में होगा इस्तेमाल 

बांध परियोजना के अधिकारी मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बांध का कार्य पूरा किया जा चुका है। जिले के कई शहरों सहित 36 गांव को इस बांध से पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी। करीबन 577 एमसीएफटी भराव की क्षमता वाले इस बांध में से 500 एमसीएफटी पानी का उपयोग किया जाएगा। इसमें से 272 एमसीएफटी पीने के पानी और शेष पानी सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे चार गांव की सिंचाई हो पाएगी। 

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा 

इस योजना के सुचारू रूप से शुरू हो जाने के बाद सिरोही जिले के करीबन 2.15 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना के शुरू होने के बाद शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी। 2015-16 में इस बंद को बनाने की घोषणा की गई थी। साल 2016 में 228 करोड़ रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई थी। वन विभाग की देरी की वजह से इस कार्य के शुरू होने में दिखाते आई। 
 

Latest News

Featured

You May Like