home page

UP News : उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ नई रेलवे लाइन का काम, इन 500 गांवों का होगा कायापलट

UP Rail: यूपी रेलवे लाइन को एक महत्वपूर्ण अपडेट मिला है, जिस पर काम शुरू हो चुका है. ये रेलवे ट्रैक 500 गांवों से गुजरेगा। खबर में पूरी जानकारी देखें।


 

 | 
UP News: Work on new railway line started in Uttar Pradesh, these 500 villages will be transformed

Saral Kisan : गोरखपुर से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी तक एक रेल खंड की मांग काफी समय से की जा रही थी। 1956 में सांसद कालिका सिंह की पहल पर वाराणसी तक रेलवे ट्रैक बनाने का सर्वे हुआ, लेकिन यह काम नहीं हो सका। आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन के लिए रेल नहीं होने से उद्योग पिछड़ गए हैं। इसमें मुख्य रूप से मुबारकपुर का रेशम उद्योग, निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी, रानी की सराय और अतरौलिया क्षेत्र का जूट उद्योग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश के इन शहरों के बाहर बनाए जाएंगे 8 नए बस स्टैंड 

रेल सेवा नहीं होने से लालगंज और आसपास के लोगों को दूसरे महानगरों में जाने के लिए वाराणसी और आजमगढ़ से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इससे कई व्यवसाय भी बंद हो गए। संसद में बार-बार उठने पर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और अंतिम लोकेशन सर्वेक्षण के लिए बजट जारी करते हुए रिपोर्ट की मांग की है।

पूर्व में हुए सर्वे के मुताबिक वाराणसी-लालगंज वाया आजमगढ़ होते गोरखपुर तक बनने वाला रेलवे ट्रैक करीब 500 गांव से होकर गुजरेगा। शासन ने लालगंज और आजमगढ़ के मध्य से वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण (195.91 किमी.) के लिए चार करोड़ 89 लाख 80 हजार रुपये प्रस्तावित है। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक करोड़ 27 लाख रुपये खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 39 गांवों की जमीन पर बसेगी मिनी सिटी, 1214.6 हेक्टेयर भूमि का 17630 करोड़ की लागत से किया जाएगा अधिग्रहण 

कोट - 

वाराणसी वाया लालगंज आजमगढ़-गोरखपुर के लिए नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। बहुत जल्द ही सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। -अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी आजमगढ़

Latest News

Featured

You May Like