उत्तर प्रदेश की महिलाएं अब फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर करेगी कमाई, सरकार का यह बड़ा प्लान
NRLM ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में महिला स्वयं सहायता समूहों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
Saral Kisan News : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में महिला स्वयं सहायता समूहों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है. यह पहल महिलाओं को अपने कौशल को दुनिया के सामने लाने तथा बाजार तक पहुंच बढ़ाने का अवसर देगा और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा.
इसके साथ ही यह उद्यमिता को बढ़ावा देने और एनआरएलएम के गरीबी उन्मूलन तथा ग्रामीण विकास के मिशन में योगदान के लिए एक मंच प्रदान करेगी. वित्त राज्य मंत्री एवं महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सहयोग ग्रामीण समुदायों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति दर्शाता है.
स्थानीय कारीगरों को मिला मंच
पंकज चौधरी ने कहा, ‘‘ स्थानीय कारीगरों को एक मंच प्रदान करके हम न केवल अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे हैं बल्कि ग्रामीण भारत की आर्थिक वृद्धि में भी योगदान दे रहे हैं.’’ फ्लिपकार्ट के कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘ फ्लिपकार्ट में हम पूरे दिल से देश भर के स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम’ के जरिए हमारा मकसद उन्हें विशेषज्ञता से लैस करना, संसाधन प्रदान करना और राष्ट्रव्यापी बाजार तक पहुंच प्रदान करना है.’’ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एक सरकारी पहल है जिसका मकसद कौशल विकास, वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और उद्यमिता के लिए समर्थन के जरिए ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है.
बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में स्थानीय कारीगरों, बुनकर और कौशल कार्य से जुड़े लोगों को स्थानीय सरकारों ने कई माध्यमों से बहुत-सी सुविधाएं देने की कोशिश की है ताकि उन्हें और उनके काम को नई पहचान मिल सके. केंद्र सरकार भी 18 अलग-अलग मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता व कौशल विकास को लेकर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रही है.
ये पढ़ें : Ajab Gajab : 32 साल की उम्र में कर ली 105 शादियां, 14 देशों की महिलाओं से रखा रिश्ता