home page

Wine: एक 60 mL का छोटा सा पेग शरीर के अंदर क्या उथल-पुथल करता हैं, पीने के शौकीन जरूर दे ध्यान

Wine Beer : क्या आपको पता है कि शराब पीते ही आपके शरीर पर क्या होता है? यह खबर बहुत अच्छी है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि 60 मिलीलीटर शराब अंदर जाते ही क्या करती है।

 | 
Wine: What turmoil a small peg of 60 mL does inside the body, drinkers must pay attention

Saral Kisan - हर दिन शराब पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. जब कोई शराब पीता है, तो कुछ समय तक कुछ नहीं होता, लेकिन बाद में उस व्यक्ति की आवाज बदलने लगती है। धीरे-धीरे चलना भी मुश्किल होने लगता है और शरीर पर नियंत्रण खो देता है। आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों ऐसा होता है और क्यों शराब थोड़ी देर बाद अपना असर दिखाना शुरू कर देती है? ऐसे में आप जानेंगे कि शराब जब आपके शरीर में प्रवेश करती है तो उसका क्या प्रभाव होता है और आखिर में इसका क्या प्रभाव होता है।

जैसे ही शराब का एक घूंट पीते हैं वो आपके अंदर जाते ही शरीर पर असर डालने लगता है. एल्कोहल सबसे पहले पेट में गैस्ट्रिक एसिड (gastric acid in stomach) बनाता है और पेट की म्यूकस लाइन में सूजन (swelling in the mucus line) पैदा करता है. इसके बाद आंतें एल्कोहल सोखती हैं और उसके बाद ये विंग के जरिए लीवर तक पहुंचता है. लिवर बहुत ही करीब होता है, ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा होती है कि यह पेट से सीधे लिवर में पहुंच जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद लीवर बहुत सारे एल्कोहल को नष्ट (destroy alcohol) कर देता है और शरीर पर होने वाले इस प्रभावों को कम कर देता है. लेकिन, जिन तत्वों को लीवर तोड़ नहीं पाता है, वो सीधे दिमाग तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में कुछ ही मिनटों में आप शरीर के पैक का असर मस्तिष्क होने लगता है. एल्कोहल केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. इसके बाद तंत्रिका तंत्र के कनेक्शन को तोड़ता है, जिसके बाद ये कोशिकाएं बहुत सुस्ती काम करना शुरू कर देती है. फिर मस्तिष्क खुद इस परिस्थिति से निपट नहीं पाता है. एल्कोहल मस्तिष्क के सेंटर पार्ट भी भी हमला कर देता है, जिसके बाद व्यक्ति खुद पर कंट्रोल खो देता है.

बता दें कि शराब पीने से लीवर पर काफी असर पड़ता है और लीवर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता. खास बात ये है कि लीवर में दर्द नहीं होता है और शराबी को पता नहीं लगता है कि उन्हें क्या दिक्कत है. इसका पता तभी लगता है, जब वो जांच के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. इसलिए ज्यादा एल्कोहल पीने वाले लोगों को ऐसी जांच करवानी चाहिए.

शराब छोड़ने के बाद क्या होता है?

शराब का नशा सबसे पहले सेरेब्रम से उतरता है, जो दिमाग का एक हिस्सा है. यह हिस्सा ही शरीर के चलने और बोलने पर नियंत्रण करता है और 8-10 घंटे बाद यहां से असर कम होता है. इसके बाद व्यक्ति सही से बोलने लगता है. वैसे शराब पीने के करीब दो दिन बाद मस्तिष्क पहले से काम करने लगता है. लंबे समय तक शराब पीने के बाद भी एक से दो महीने के बाद पेट भी सही से काम करने लग जाता है. वहीं, लीवर को स्वस्थ होने में टाइम लगता है और शराब छोड़ने के बाद लीवर थोड़ी ठीक होता है, लेकिन पहले जैसा नहीं हो पाता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 12वीं पास युवाओं की हुई बल्ले बल्ले, अब हर महीने योगी सरकार देगी 2500 रुपए

Latest News

Featured

You May Like