home page

Railways : रेलवे ट्रैक पर क्यों लिखा होता है सी/फा और W/L? आपको भी नहीं पता होगा इसका मतलब

What is the meaning of W/L board : रेल में सफर तो आपने किया ही होगा, वैसे तो रेलवे के कई साइन बोर्ड्स होते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि रेलवे ट्रैक पर क्यों लिखा होता है सी/फा और W/L?

 | 
Railways: Why are C/F and W/L written on railway tracks? You may not even know what it means

Saral Kisan : भारतीय लोगों के लिए यात्रा का सबसे सुविधाजनक साधन (Most convenient means of travel) रेलगाड़ी ही है. एक बड़ी जनसंख्या ट्रैवेल करने के लिए आज भी ट्रेन को भी सबसे बेहतर मानता है, यही वजह है कि इस पर लोड भी सबसे ज्यादा होता है. शायद ही कोई होगा, जिसने ट्रेन का सफर नहीं किया होगा. अगर आप ट्रेन में बैठे होंगे तो रेलवे लाइन के किनारे सी/फा और W/L लिखा देखा ही होगा.

रेलवे पटरी किनारे बने सी/फा और W/L हर जगह ही लिखा हुआ होता है. हालांकि आपने शायद ही इस बात पर गौर किया हो कि ये बोर्ड क्यों लिखा जाता है. चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर भी लोगों ने इससे जुड़ा हुआ सवाल पूछा, जिस पर अलग-अलग जवाब सामने आए हैं.

साइन बोर्ड का ये है मतलब …

वैसे तो रेलवे के कई साइन बोर्ड्स होते हैं, जिसमें सी/फा और W/L भी शामिल है. ये साइन ट्रैक के किनारे पीले रंग के बोर्ड पर लिखा हुआ देखा जाता है. सी/फा और W/L सुरक्षा की नजर से भी बेहद जरूरी साइनबोर्ड है. ये साइन बोर्ड इस बात का संकेत देता है कि रेल के उस एरिया में पहुंचने पर ड्राइवर हॉर्न जरूर बजाना शुरू कर दे. सीधे तौर पर कहें तो ये रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी की सूचना होती है. इसका मतलब होता है सीटी बजाओ/फाटक. आमतौर पर ये साइन बोर्ड को रेलवे क्रासिंग से लगभग 250-600 मीटर के अंदर बनाया जाता है.

बेहद ज़रूरी है ये पीला बोर्ड

इन बोर्ड्स को पीले रंग का बनाया जाता है. इसकी वजह ये है कि बोर्ड दूर से ही ब्राइट कलर होने की वजह से दिख जाएं. हम सभी रेलवे का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादातर जानकारियां नहीं जानते हैं. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से भी अगर हमें इसकी जानकारी रहे तो बेहतर है. न सिर्फ रेलवे को बल्कि सामान्य लोगों को भी ऐसे में एक्सीडेंट्स अवॉयड करने में मदद मिलती है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश की ये झील पर मिलेगा नैनीताल जैसा नजारा, योगी सरकार ने खोला खजाना

Latest News

Featured

You May Like