लोग क्यों भरवाते हैं 110, 210, और 310 का पेट्रोल, क्या मशीन का मीटर सेट करके स्टॉफ कर सकता है चोरी?
आज हम एक ऐसे ग्राहक से मिले जो पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए आए। उनसे बात की गई तो उन्होंने 310 रुपए का तेल भरवाया। उनका मानना है कि ₹310 का पेट्रोल इसलिए भरवाया गया क्योंकि पेट्रोल पंप की मशीनों को एक खास नंबर पर फीड किया जाता है। जिसके द्वारा पेट्रोल की चोरी की जाती है। इसी वजह से उन्होंने 100, 200 या 300 का पेट्रोल ना भरवाकर 110, 210 या 310 का पेट्रोल भरवाना शुरू कर दिया। जिससे पेट्रोल की चोरी होने की आशंका कम हो जाती है।
क्या बोले सेल्समैन
ग्राहक से बात करने के बाद जब पेट्रोल पंप पर उपस्थित सेल्समैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग 100 200 या 300 का तेल ना डलवाकर 110, 205 या 310 रुपए का तेल डलवा रहे हैं। फुटकर पैसों में तेल डलवाना का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग मानते है कि पेट्रोल पंप वाले कुछ खास नंबरों पर मशीन को फीड करके रखते हैं। जिससे रेट तो वही दिखता है, लेकिन पेट्रोल की मात्रा में कमी आ जाती है। इसी वजह से लोग 999 रुपए का तेल डलवाकर 1 हजार रुपए देने को तैयार हो जाते है। सेल्समैन ने बताया कि यह सिर्फ लोगों का वहम है। मशीन से जितने रुपए फीड किए जाते हैं उतने रुपए का ही तेल निकलता है। लेकिन ग्राहक लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं।
पहले की जाती थी चोरी
सेल्समैन ने बिना नाम बताने की शर्त पर बताया कि जब पेट्रोल की कीमत 65 से ₹80 प्रति लीटर होती थी, तो कई पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन ग्राहकों को ₹100 के तेल की जगह 1 लीटर पेट्रोल फीड करके देते थे। इस प्रकार ₹100 में 1 लीटर तेल देकर ग्राहकों से पेट्रोल की चोरी की जाती थी। लेकिन अब पेट्रोल पंप की मशीनों को अपग्रेड कर दिया गया है। अब मशीन में जितने रुपए फीड किए जाते हैं, उसमें उतने रुपए का ही तेल मिलता है।