home page

High Tension लाइनें क्यों करती है चर्र-मर्र की आवाज? जानिए क्या है वजह

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए हाईटेंशन लाइन के आसपास आने वाली चर्र-मर्र की आवाज की पूरी जानकारी देने वाले हैं. साथ ही यहां हम आपको ये भी बताएंगे कि हाईटेंशन लाइन से आने वाली आवाज क्या वाकई में हानिकारक है और आपको हाईटेंशन लाइन से कितनी दूरी बनाकर रखने की जरूरत है.
 | 
Why do high tension lines make crackling noise? Know what is the reason

High Tension Line : आपने अपने आसपास और रोड पर हाईटेंशन लाइन कई बार देखि होगी और इसके पास जाने पर आपको चर्र-मर्र की आवाज भी सुनाई देती है. ऐसे में आपके सोच होगा कि आखिर ये चर्र-मर्र की आवाज क्यों आ रही है?

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए हाईटेंशन लाइन के आसपास आने वाली चर्र-मर्र की आवाज की पूरी जानकारी देने वाले हैं. साथ ही यहां हम आपको ये भी बताएंगे कि हाईटेंशन लाइन से आने वाली आवाज क्या वाकई में हानिकारक है और आपको हाईटेंशन लाइन से कितनी दूरी बनाकर रखने की जरूरत है.

हाईटेंशन लाइन में सबसे अधिक चर्र-मर्र की आवाज बारिश के सीजन में करती है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है हाईटेंशन लाइन के आसपास मौजूद अल्टरनेटिव करंट का होना. यह अल्टरनेटिव करंट हाईटेंशन लाइन में अधिक वोल्टेज के प्रवाह की वजह से उत्पन्न होता है और जब बारिश होती है,

तो पानी और तारों के बीच एक विद्युत चुंबकीय क्षेत्र बन जाता, जिसके चलते हवा और तारों के बीच कंपन होता है और चर्र-मर्र की आवाज आती रहती है. ये आवाज आपके लिए किसी भी तरीके से नुकसानदायक नहीं होती है.

हाईटेंशन लाइन के तार हमेशा जमीन से 100-150 फीट की ऊंचाई से जाते हैं. क्योंकि, हाईटेंशन लाइन के संपर्क में अगर गलती से भी कोई आ जाता है, तो उसका बचना मुश्किल होता है. आपको बता दें हाईटेंशन लाइन में कम से कम 25000 वोल्ट से करंट चलता रहता है और इसके संपर्क में अगर कोई आ जाए तो वो बुरे तरीके से झुलस सकता है. ऐसे में हाईटेंशन लाइन से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

ये पढ़ें : किसानों को मिलता हैं ट्रैक्टर खरीदने के लिए यहाँ से पैसा, जाने क्या हैं पूरा प्रोसेस


 

Latest News

Featured

You May Like