home page

क्यों डरते हैं इंसान, क्या पता हैं आपको है इस डर के पीछे की असली वजह

वैज्ञानिकों ने डर के कारण का पता लगाने का प्रयास किया है। इसके बाद, उन्होंने चूहों के दिमाग में न्यूरॉन काम करते देखा। इसके लिए उन्होंने चूहों पर बहुत कुछ किया।
 | 
Why are humans afraid? Do you know the real reason behind this fear?

Feeling Of Fear In Humans: हर व्यक्ति कभी-कभी जरूर डर जाता है। डर की अलग-अलग वजह भी हैं। अंधेरे से कोई डरता है, ऊंचाई से कोई डरता है। विभिन्न वजहों से हर कोई डरता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इंसान को डर क्यों लगता है? हम इसी दिलचस्प विषय को अपने इस लेख में बताएँगे -

वैज्ञानिक शोध से जाना डर की असली वजह -

वैज्ञानिकों ने डर के कारण का पता लगाने का प्रयास किया है। इसके बाद, उन्होंने चूहों के दिमाग में न्यूरॉन काम करते देखा। इसके लिए उन्होंने चूहों पर बहुत कुछ किया।

वैज्ञानिकों ने चूहों को ऐसी चीजों से डराना सिखाया, जैसे तेज आवाज, बर्तन या कोई चीज गिरने की आवाज या पैरों में बिजली के झटके।वैज्ञानिकों ने पाया कि चूहों को ऐसी चीजों से संपर्क में लाने से उनके दिमाग में कुछ बदलाव हुए हैं। इससे पता चला कि डरने पर मन में कुछ बदलाव होते हैं।

इस कारण से लगता है डर-

वैज्ञानिकों के मुताबिक  दिमाग में पाए जाने वाले 2 ऐसे सर्किट हैं जिनके वजह से इंसान डर को महसूस भी करता है. इसके लिए कैल्सीटोनिन जीन-रिलेटेड पेप्टाइड और न्यूरॉन्स में दिमाग के एमिग्डाला का हिस्सा मिलकर लोगों में डर की भावना को पैदा भी करते हैं और लोग डर प्रदर्शित भी करते हैं.

हार्मोन के कारण -

कई बार अधिक डर लोगों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक भी साबित होता है. जब भी किसी इंसान को डर लगता है तो उसके शरीर में खास हार्मोन और रासायनिक तत्व भी स्रावित भी होते हैं. इस स्थिति में हार्ट अटैक या अन्य कोई और समस्या हो सकती है जिसकी वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है. जिनमें कोर्टिसोल,एपिनेफ्रीन, नॉरपेनेफ्रिन और कैल्शियम शामिल हैं. ये डर के समय शरीर की तमाम क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं. अधिक डर  खतरनाक भी साबित होता है ।

ये पढ़ें : Vande Bharat में लगातार किए जा रहे है अपडेट, इन 6 देशों में दौड़ाने की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like