Whisky Sale: व्हीस्की में भारत के ये ब्रांड्स छाए दुनिया मे, करोडों बोतलों की हुई बिक्री
Saral Kisan : Whisky Sale in India: शराब के मामले में भारत ने दुनियाभर की विदेशी ब्रांड्स को पछाड़ दिया है. जहां कभी दुनिया के व्हिस्की मार्केट में विदेशी ब्रांड्स का दबदबा था, वहीं, अब भारत में बनी व्हिस्की लोगों को खूब भा रही है. जिसका असर है कि एक साल में भारत में बनी व्हिस्की के लाखों केस और करोड़ों बोतलें बिक गई हैं. 18 अरब डॉलर के इंडियन व्हिस्की मार्केट में घरेलू ब्रांड्स अब तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं और विदेशी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
पिछले साल यानी 2022 में इंडियन सिंगल माल्ट ब्रांड्स और स्कॉच ब्रांड्स में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस दौरान इंडियन सिंगल माल्ट ब्रांड्स की सेल 2.4 परसेंट तेजी के साथ 2,81,000 केस रही जबकि स्कॉच ब्रांड्स की बिक्री 35 परसेंट की तेजी के साथ 2,96,000 केस रही. भारत में व्हिस्की का मार्केट 24.2 करोड़ केस है जो ओवरऑल स्पिरिट्स मार्केट का दो तिहाई है.
Glenlivet को पछाड़ कर ये बने टॉप ब्रांड्स -
Single Malt Amateur Club के फाउंडर हेमंत राव के मुताबिक, आज से 15 साल पहले विदेशी व्हिस्की मार्केट में भारतीय व्हिस्की को मोलेसेज कहकर खारिज कर दिया गया था. 2013-14 में केवल दो या तीन ही भारत में बनी व्हिस्की बाजार में थी. लेकिन अब इनकी संख्या 30 पहुंच गई है.
इंडियन सिंगल माल्ट्स इस पिछले एक साल में काफी ग्रोथ की है. 2022 की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो Amrut के दो ब्रांड टॉप 2 में हैं. भारत में बनी amrut व्हिस्की ने वर्ल्ड फेमस स्कॉटिश ब्रांड Glenlivet को पछाड़ दिया है. बिक्री के मामले में Paul John दूसरे नंबर पर है. Amrut Fusion की बिक्री 99,000 केस और Amrut Amalgam की बिक्री 94,000 केस रही. इसी तरह सोलन गोल्ड ने 20,000 केस व्हिस्की बेची जबकि रामपुर ने करीब 10,000 केस बेचे.
इतनी है Amrut की कीमत -
दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Amrut fusion Whisky का भारत में रेट 5200 रुपए है. हालांकि, ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है. अमृत फ्यूजन को 2011 में लंदन में स्पिरिट्स बिजनेस अवार्ड्स में ग्रैंड मास्टर ऑफ वर्ल्ड व्हिस्की के रूप में मान्यता दी गई थी. 2011 में अल्टीमेट कॉकटेल चैलेंज में रॉब रॉय के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का नाम भी दिया गया था. इसने Glenlivet को सेल के मामले में पछाड़ दिया है.
यहां तैयार होते हैं इंडियन ब्रांड्स -
पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज के सिंगल माल्ट इंद्री दिवाली कलेक्टर्स एडिशन को हाल ही में Whiskies of the World का अवार्ड मिला है. जिसके बाद कंपनी का शेयर इस साल 292 परसेंट चढ़ चुका है. इसके अलावा भारत में GianChand ब्रांड की व्हिस्की भी है जिसका प्रोडक्शन जम्मू में होता है. इसी तरह Radico Khaitan का प्लांट यूपी के रामपुर जिले में है. Piccadily हरियाणा में और Diageo राजस्थान के अलवर में विस्की बनाती है.