home page

Whiskey : इस भारतीय व्हिस्की बनी दुनिया भर में हैं चर्चा का विषय, मिला सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का ताज

Indian Single Malt Whiskey ‘Indri’ : दुनिया में कई महंगी शराब हैं, लेकिन आज हम आपको भारत की व्हिस्की बताने जा रहे हैं, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है. आइए जानते हैं भारतीय व्हिस्की का स्वाद, जो हर भारतीय प्यार करता है।

 | 
Whiskey: This Indian whiskey became the topic of discussion all over the world, got the crown of best whiskey

Saral Kisan : भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की (Indian single malt whiskey) आज विश्व भर में सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का ताज है। हम बात कर रहे हैं "इंद्री" की, जो भारतीय "देसी" ब्रांड को दुनिया भर में अलग पहचान दी है। ‘इंद्री’ के साथ भारत एक मजबूत व्हिस्की उत्पादक बन रहा है। टैलिस्कर और ग्लेनलिवेट भारत की "इंद्री" कांटे से मुकाबला कर रहे हैं।

जीता ‘बेस्ट इन शो’ का खिताब

भारतीय मार्केट के साथ-साथ ये सिंगल माल्ट व्हिस्की विदेशी मार्केट में भी बूम की तरह तेजी से बढ़ रही है। इस साल ‘इंद्री’ ने स्कॉटिश और अमेरिकी के कई ब्रांड को पिछे छोड़ते हुए सैन फ्रांसिस्को में व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘बेस्ट इन शो’ का खिताब अपने नाम किया है। इस भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की ने दिवाली के मौके पर एक बोतल को 421 डॉलर यानी 34,960 रुपए में बेची है। साल 2021 में दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की टेस्ट करने वाले प्रोग्राम में ‘इंद्री’ ने 100 से अधिक ब्रांडों पिछे छोड़ जीत का ताज अपने सिर पर पहना था।

व्हिस्की मार्केट पर कब्जा

IWSR ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस की माने तो भारतीय सिंगल माल्ट ‘इंद्री’ ने साल 2021-22 में देश के 144 प्रतिशत व्हिस्की मार्केट पर कब्जा कर लिया था। इसके साथ ही इसने स्कॉच व्हिस्की को पीछे छोड़ दिया। ऐसा माना जा रहा है कि साल 2027 तक भारतीय माल्ट की खपत देश में 13 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाली है। इस उछाल का श्रेय उन शराब पीने वालों को जाता है, जिन्होंने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान नए ब्रांडों की खोज करते हुए भारतीय सिंगल माल्ट को टेस्ट किया और इसकी मांग बढ़ाया।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like