home page

उत्तर प्रदेश , बिहार और महाराष्ट्र में किस राज्य में बिजली की सबसे अधिक खपत

देश में किस राज्य में सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है, वहीं कहां घरों में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड बढ़ी है। इसे लेकर पुणे के एक एनजीओ ने स्टडी की है। इस स्टडी में बिजली की डिमांड और खपत को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं।

 | 
Which state has the highest consumption of electricity in Uttar Pradesh, Bihar and Maharashtra?

Saral Kisan : देशभर में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2022 में भारत में कुल सालाना बिजली खपत 1300 बिलियन किलोवाट घंटा (kWh) को पार कर गया। ये वित्त वर्ष 2012 के मुकाबले करीब 70 फीसदी ज्यादा है। पुणे में स्थित एनजीओ 'प्रयास' द्वारा की एक एक स्टडी में खुलासा हुआ कि तेजी से बढ़ी बिजली खपत की वजह औद्योगिक और घरेलू क्षेत्र हैं। देशभर के घरों में बिजली का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बिजली खपत

देशभर में सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाला राज्य महाराष्ट्र है। वहीं गुजरात दूसरे नंबर पर है। इसके बाद यूपी, तमिलनाडु और ओडिशा देश में सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले राज्यों में टॉप-5 पर हैं। साल 2022 में भारत की सालाना बिजली खपत 2012 के मुकाबले 530 बिलियन यूनिट (BU) से ज्यादा बढ़ गया है। ओडिशा के सालाना बिजली खपत में 50 BU का इजाफा हुआ है। ओडिशा में बिजली खपत सबसे ज्यादा 32 बीयू से बढ़कर 82 बीयू तक पहुंच गई। खपत के मामले में बिहार में सबसे तेजी देखी गई, यहां बिजली खपत 2012 में 6 बीयू से 27 बीयू हो गई। ये 10 साल में 350% बढ़ गई।

बिहार के घरों के बड़ी 500% बिजली की खपत

देश में सबसे ज्यादा गोवा में हर महीने एक परिवार करीब 267.3 kWh बिजली की खपत करता है, ये असम (48.5 kWh) की तुलना में पांच गुना ज्यादा है। भले ही पूर्वोत्तर राज्यों में 2012-2022 के दौरान अपनी घरेलू बिजली खपत को दोगुना से ज्यादा कर दिया। लेकिन बिहार भी बिजली खपत के मामले में ऊपर है। 2022 में बिहार में मासिक बिजली खपत के मामले में 2012 की तुलना में 6 गुना बिजली की खपत की। इसके अलावा मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी बिजली खपत दोगुनी हो गई है। जबकि केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2012 और 2022 के बीच 200% की वृद्धि हुई है।

उद्योगों ने बढ़ाई बिजली डिमांड

साल 2012 से 2022 तक सालाना 7.1% की उच्चतम दर से बिजली की खपत में इजाफा हुआ है, इसमें उद्योगों का सबसे बड़ा योगदान है। बिजली खपत में औद्योगिक क्षेत्र की 39% हिस्सेदारी थी, घरेलू उपयोगकर्ताओं की हिस्सेदारी 32% थी और कृषि में बिजली की डिमांड का हिस्सा 16 फीसदी था। औद्योगिक बिजली खपत में टॉप-5 राज्य गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ हैं। इन राज्यों में 2022 में इस क्षेत्र में की गई कुल खपत का 50% से ज्यादा हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ की जगह हरियाणा को डालें और तो बिजली की खपत करने वाले टॉप-5 राज्यों में उद्योगीय बिजली खपत में वृद्धि का 59% हिस्सा होगा। उद्योगों के लिए बिजली डिमांड 2012 में 352 BU पर स्थित थी। भारत का कुल डोमे्स्टिक बिजली खपत 2012-2022 के दौरान 171 BU से 340 BU में बढ़ गया। इसी दौरान, यूपी, तमिलनाडु, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने अतिरिक्त मांग में करीब 50% का हिस्सा लिया। कृषि के लिए, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र और यूपी ने उसी अवधि में लगभग 90 BU की ऊर्जा मांग की कुल वृद्धि का 75% का हिस्सा लिया।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 5 साल में बनकर तैयार होगी न्यू कानपूर सिटी, 153 हेक्टयेर पर बनेगा पूरा प्रोजेक्ट

Latest News

Featured

You May Like