home page

Supreme Court में कब किस मामले की होगी सुनवाई, एक सेकेंड में लगाएं पता

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने गुरुवार को नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड (National Judicial Data Grid) का उद्धाटन किया. इस ग्रिड पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित मुकदमो के रियल टाइम डेटा अपलोड होगा

 | 
Find out when which case will be heard in the Supreme Court in a second

Saral Kisan : इस वेब पेज के जरिये अब कोई भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित कुल आपराधिक और सिविल मामलों की रियल टाइम जानकारी हासिल कर पाएगा. इस मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के काम में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा.

दरअसल, अभी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 80 हज़ार से ज़्यादा मुकदमे लंबित हैं. CJI डीवाई  चंद्रचूड़ ने ग्रिड की शुरुआत का ऐलान करते हुए कहा कि यह कदम और उपाय पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए है. 80 हजार लंबित मामले अपलोड हैं, जबकि 15,000 अभी तक पंजीकृत नहीं हैं. इसलिए वे अभी तक लंबित नहीं हैं. हमारे पास अब ग्राफ के जरिए भी समझाने को आंकड़े हैं.

उन्होंने कहा कि जुलाई में 5000 से अधिक मामले निपटाए गए. हमारे पास मामले के प्रकार और लंबितता के अनुसार वितरण है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तीन न्यायाधीशों वाली विभिन्न पीठों के समक्ष 583 मामले लंबित हैं. जल्द ही उन पीठों का गठन कर दिया जाएगा. 

क्या है नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड?

बता दें कि नेशनल इनफोर्मेटिक्स सेंटर और सुप्रीम कोर्ट ने मिलकर नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड तैयार किया है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कोर्ट में  मामलों के लंबित होने से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाता है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति एक क्लिक में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हर केस की जानकारी हासिल कर सकता है.

अब घर बैठे-बैठे ही किसी भी मामले के लंबित होने से जुड़ी जानकारी जैसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में कौन-कौन से केस लंबित हैं, किस केस की अगली तारीख कब है आदि जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल इस पर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे मामलों की ही जानकारी उपलब्ध है. लेकिन अब इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रहे मामलों की भी जानकारी मिल सकेगी.

ये पढ़ें : PAN Card: क्या सालों पुराना पैन कार्ड बदलना है जरूरी? वरना हो सकती है परेशानी

Latest News

Featured

You May Like