home page

उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोरखपुर में कब पहुंच रहा मानसून? 7 राज्यों में भर-भर के बरसेंगे बादल

आईएमडी के मुताबिक, जून से सितंबर में मानसून की 106% बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाब राजस्थान हरियाणा और दिल्ली में मानसून की सामान्य बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
 | 
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोरखपुर में कब पहुंच रहा मानसून? 7 राज्यों में भर-भर के बरसेंगे बादल

Monsoon 2024 : देश के ज्यादातर इलाकों में आम जनता हीटवेव और लू सामना करना पड़ रहा है. परंतु मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर आ रही है. आईएमडी का कहना है कि देशभर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि उत्तर और पूर्वोत्तर के राज्यों में  मानसून का असर कम देखने को मिल सकता है. अन्य राज्यों में जहां सामान्य से ज्यादा बारिश होगी वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.

आईएमडी के मुताबिक, जून से सितंबर में मानसून की 106% बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में मानसून की सामान्य बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक, मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और पूर्व मध्य की अधिकतर हिस्सों तक बढ़ गया है. अगले 5 दिनों के अंदर-अंदर केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों की तरफ बढ़ने के लिए परिस्थितियों बिल्कुल अनुकूल बनी हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा और इससे नजदीक लगते पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिण छत्तीसगढ़ में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. परंतु उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश के आधार वाले कृषि क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और उड़ीसा के के कई क्षेत्र शामिल है.

यूपी में कब आएगा मानसून

केरल में मानसून पहुंचने की तारीख 31 मई है. इसके अलावा मानसून उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच वाराणसी और गोरखपुर में 23 से 25 जून, इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई में 10 से 11 जून के आसपास पहुंचने के आसार बताई जा रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में मानसून 29 जून के आसपास दस्तक दे सकता है.

Latest News

Featured

You May Like