home page

Indian Railways की ट्रेनों पर बने निशानों का क्या मतलब होता हैं, क्या जानते हैं आप

भारतीय रेलवे देश भर में हर दिन लाखों लोगों की यात्रा करता है। लाखों लोग रेल का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह देश के किसी भी कोने में एक लंबा सफर हो या रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाना हो। रेलयात्रा भी आपने ही की होगी, लेकिन क्या आपने रेलवे परिसर या उसमें बने कुछ अजीब निशानों पर कभी विचार किया है?
 | 
What is the meaning of the markings on Indian Railways trains, do you know?

Train: भारतीय रेलवे देश भर में हर दिन लाखों लोगों की यात्रा करता है। लाखों लोग रेल का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह देश के किसी भी कोने में एक लंबा सफर हो या रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाना हो। रेलयात्रा भी आपने ही की होगी, लेकिन क्या आपने रेलवे परिसर या उसमें बने कुछ अजीब निशानों पर कभी विचार किया है? यह निशान क्यों लगाए जाते हैं और उनका क्या अर्थ है? हम आज आपको कुछ ऐसे ही निशानों के बारे में बताएंगे और उनका क्या अर्थ है।

बोगियों पर सफेद या पीली लाइनें

टॉयलेट के ठीक ऊपर पीली या सफेद लाइनें अक्सर ट्रेन की कुछ बोगियों पर देखी होंगी। तुम शायद इन्हें डिजाइन के रूप में नहीं समझते हो, लेकिन ये लाइनें सामान्य श्रेणी (बिना रिजर्वेशन वाली जनरल बोगी) को दिखाती हैं। यह जानकारी एक यूजर ने Quora पर एक सवाल का जवाब देते हुए दी। इन पंक्तियों की मदद से आप अनारक्षित और आरक्षित बोगियों को बिना पढ़े भी जान सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिब्बे में बहुत सारे यात्री होने के कारण हर तरफ तीन दरवाजे हैं। जिससे लोग स्टेशन पर आसानी से से उतर सकें और डिब्बा जल्दी खाली हो जाए.

आखिरी डिब्बे पर X मार्क

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक बड़ा X का निसान है। इसका क्या अर्थ है? दरअसल, ये X जैसे क्रॉस सिर्फ ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बनाया जाता है, जो पूरी ट्रेन को पार कर चुका है। स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के लिए ये निशान बनाए जाते हैं, जो पूरी ट्रेन के पार होने पर हरी झंडी दिखाते हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like