home page

सिविल इंजीनियरिंग में बनना चाहते है मास्टर, दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी लगेगी इतनी फीस

सभी का डिजाइन तैयार करने के लिए सिविल इंजीनियर की जरूरत पड़ती है। समय के साथ-साथ सिविल इंजीनियर पुल और सड़कों सहित बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने लग गए हैं। सिविल इंजीनियर का काम काफी पुराने समय से चला आ रहा है और आज के समय में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। आज हम आपको टॉप फाइव यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से सिविल इंजीनियर की डिग्री की जा सकती है। 
 | 
सिविल इंजीनियरिंग में बनना चाहते है मास्टर, दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी लगेगी इतनी फीस 

Qs world university ranking 2024 : आज के समय में इंसान अपनी बेसिक जरूरत को पूरा करने के लिए नौकरी और बिजनेस करता है। इन बेसिक जरूरत में हमेशा रोटी, कपड़ा और मकान सबसे पहले रहती है। कानून लागू किया जाए एक ऐसा भी समय था, जब इंसान गुफाओं और झोंपड़ियों में रहकर अपना गुजारा करता था। लेकिन अब इन चीजों की जगह ऊंची ऊंची इमारतें और हाईटेक घरों ने ले ली है। 

सभी का डिजाइन तैयार करने के लिए सिविल इंजीनियर की जरूरत पड़ती है। समय के साथ-साथ सिविल इंजीनियर पुल और सड़कों सहित बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने लग गए हैं। सिविल इंजीनियर का काम काफी पुराने समय से चला आ रहा है और आज के समय में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। आज हम आपको टॉप फाइव यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से सिविल इंजीनियर की डिग्री की जा सकती है। 

MIT - Massachusetts Institute of Technology

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्यूएस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक साल 2024 में नंबर वन पर रही है। इसके साथ-साथ अगर सब्जेक्ट की बात की जाए तो सिविल एवं स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में भी नंबर वन पर रही है। इस यूनिवर्सिटी के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए SAT/TOFEL लैंग्वेज टेस्ट पास करना पड़ता है। इस यूनिवर्सिटी में बीटेक करने के लिए भारतीय छात्रों को करीबन 44 से 50 लाख रुपए का खर्चा करना पड़ता है। 

University of California

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया अमेरिका की प्रतिष्ठित पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी कौशल 1868 में बनाया गया था। इस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की बात की जाए तो यह सिविल इंजीनियरिंग कैटेगरी में दूसरे नंबर पर आती है। जबकि ओवर ऑल रैंकिंग में इसका स्थान 12वां है। 

Delft University of Technology

नीदरलैंड के डेल्फट शहर में स्थित डेल्फट यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी का कैंपस दुनिया में सबसे बड़े यूनिवर्सिटी कैंपस में से एक है। इस यूनिवर्सिटी का कैंपस करीबन 161 हेक्टेयर में फैला हुआ है जहां पर आपको रेस्टोरेंट, पार्क, साइकलिंग पथ, एक बोटैनिकल गार्डन, मीडिया सेंटर, फ्लाइट सिम्युलेटर, एयरोडायनेमिक्स और प्रोपल्शन लैब मिल जाएगी। अगर रैंकिंग की बात की जाए तो यह दुनिया में सिविल इंजीनियरिंग के लिए तीसरे स्थान पर आती है। 

National University of Singapore

सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर QS वर्ल्ड रैंकिंग में आठवें स्थान पर आती है। हालांकि सिविल इंजीनियरिंग में इस यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो चौथे स्थान पर आती है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट को 17650 सिंगापुर डॉलर चुकाने पड़ते हैं, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीबन 11,25890 रुपए बनते हैं। 

ETH Zurich 

स्विट्जरलैंड की यह यूनिवर्सिटी साइंस और टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया में टॉप स्थान रखती हैं। इस यूनिवर्सिटी को अत्यधिक अनुसंधान और नवाचार के लिए जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी क्वेश्चन 1855 में बनाया गया था, जिसे पहले स्विस फेडरल पॉलिटेक्निक कल स्कूल के नाम से जाना जाता था। Qs रैंकिंग के मामले में इस यूनिवर्सिटी को सातवां स्थान मिलता है। वहीं सिविल इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट रैंकिंग में इसका पांचवा स्थान है। एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए फीस लगभग 1460 स्विच फ्रैंक है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1,45600 रुपए बनती है। 
 

Latest News

Featured

You May Like