Visa free countries : मात्र आधार कार्ड से भी कर सकते हैं आप विदेश की यात्रा, पासपोर्ट व वीजा के बिना
Foreign Travel Tips : आप अक्सर सुना होगा कि विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, लेकिन आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पासपोर्ट या वीजा की आवश्यकता नहीं होती है. आइए जानते हैं उनके बारे में पूरी जानकारी।
Passport : आप विदेश जाना चाहते हैं लेकिन आपके पास पासपोर्ट नहीं है। तो कोई चिंता नहीं है। क्योंकि कुछ देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। आधार कार्ड लेकर ही यह देश घूम सकते हैं। भूटान और नेपाल ये देश हैं। यहाँ जाने के लिए क्या आईडी कार्ड की जरूरत है, आइए जानें।
भूटान कैसे जाएं
भूटान (Bhutan) सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है. इसलिए दोनों से आप यहां जा सकते हैं. भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है. बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है.
नेपाल में इन आईडी की जरूरत
भूटान की तरह ही नेपाल (Nepal) भी आप सड़क मार्ग, ट्रेन और हवाई मार्ग से जा सकतें हैं. भारत से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सर्विस हैं. नेपाल सरकार का कहना है कि, उन्हें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होती है, जिससे आपकी भारतीय नागरिकता प्रमाणित हो. वैसे नेपाल में आना जाना काफी आसान है. नेपाल में आप खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं यहां पर बेस्ट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन (Best tourist destination) हैं.
बिना वीजा कर सकते हैं इन देशों की यात्रा
भूटान और नेपाल के अलावा भी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश