home page

Viral News : मोबाइल के कवर में नोट रखना हो सकत है खतरनाक, हो सकता है धमाका

अक्सर आपने देखा होगा कई लोग अपने मोबाइल फोन के कवर में पैसे रखते हैं। लेकिन आप जानते नहीं है कि ऐसा करने पर ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, एक रिपोर्ट में पता चला है कि फोन के कवर में नोट रखने से धमाका हो सकता है। नीचे खबर में जानें पूरी सच्चाई....
 | 
Viral News: Keeping notes in mobile cover can be dangerous, can cause explosion

Saral Kisan : आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो मोबाइल फोन के कवर में पैसे रखते हैं. आज के समय में लोग अपने साथ पर्स रखना पसंद नहीं करते. लेकिन मोबाइल तो सबके हाथ में रहता ही है. पर्स में लोग पैसे रखते हैं. लेकिन जब से ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन शुरू हुआ है, लोगों को कैश की जरुरत ही नहीं पड़ती. इस वजह से लोग पर्स काफी कम ही रखते हैं. लेकिन अर्जेंसी के लिए लोग थोड़ा बहुत कैश रख लेते हैं. इन्हें कई लोग अपने मोबाइल के कवर में ही रख लेते हैं.

क्या आप भी अपने मोबाइल के कवर में नोट रखते हैं? अगर इसका जवाब हां है तो आपके लिए ये वीडियो शॉकिंग हो सकता है. जी हां, मोबाइल के कवर में नोट रखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इसके कारण मोबाइल में विस्फोट हो जाता है और आपको काफी नुकसान भी हो सकता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे मोबाइल के कवर में नोट रखना जानलेवा हो सकता है? तो इस वीडियो को देखकर आपको सारे जवाब मिल जायेंगे.

गर्म फोन में विस्फोट

अगर आप भी फोन के कवर में पैसे रखते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल, फोन को कई बार यूज करते हुए वो काफी गर्म हो जाता है. फोन का प्रोसेसर जिस स्पीड से काम करता है, वो ही फोन के तापमान को कंट्रोल करता है. अगर आपका मोबाइल काफी गर्म हो जाता है तो उसमें रखा नोट आपके लिए जानलेवा बन सकता है. गर्म फोन कागज़ के बने नोट में आग लगा सकता है और इस तरह देखते ही देखते आपका मोबाइल जल कर राख हो सकता है.

हैरान रह गए लोग

सोशल मीडिया पर इस शॉकिंग जानकारी को बताते हुए एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें दिखाया गया कि कैसे नोट में पैसे रखने से उसमें आग लग जाती है. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. ऐसे कई लोग कमेंट बॉक्स में आए जो सालों से ये काम कर रहे थे. कई ने आगे से ऐसा करने से इंकार किया. वहीं कई ने कमेंट में लिखा कि वो तो कई सालों से ऐसा कर रहे हैं लेकिन आज तक मोबाइल में आग नहीं लगी. तो अगर आप भी हादसे से बचना चाहते हैं, तो आगे से ऐसा ना करें.

ये पढ़ें : Vande Bharat में लगातार किए जा रहे है अपडेट, इन 6 देशों में दौड़ाने की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like