home page

मॉनसून से पहले सब्जियों ने निकाला पसीना, आलू, प्याज, टमाटर के भाव में दिख रहा भरी उछाल

Agriculture News : मानसून (Monsoon) आने से पहले हरी सब्जियों के भाव आसमान में पहुंच गए हैं। थोक मार्केट में प्याज के भाव 18 रुपए किलो से ₹30 तक पहुंच गए हैं। जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि होगी उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कीमतों में बढ़ोतरी होगी। 

 | 
मॉनसून से पहले सब्जियों ने निकाला पसीना, आलू, प्याज, टमाटर के भाव में दिख रहा भरी उछाल

Green vegetables expensive : मानसून (Monsoon) आने से पहले हरी सब्जियों के भाव आसमान में पहुंच गए हैं। ऐसा ही हाल पंजाब की मंडी लुधियाना का है। यहां पर महंगाई ने इस कदर कहर ढाया है कि थोक मार्केट में प्याज के भाव 18 रुपए किलो से ₹30 तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार अगर आलू की बात की जाए तो बीते सप्ताह आलू के भाव 50 किलो का बैग ₹600 में मिल रहा था। जो अब ₹1000 से ऊपर पहुंच चुका है। वही टमाटर के भाव में भी 20 से 30 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते सप्ताह 17 से 18 रुपए बिकने वाली भिंडी का रेट ₹25 किलो तक पहुंच गया है। इसी तरह पिछले सप्ताह लौकी कीमत 18 रुपए से बढ़कर ₹40 प्रति किलो हो गई है। शिमला मिर्च भी मंडी में थोक के रेट ₹20 प्रति किलो से बढ़कर ₹36 प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। पिछले सप्ताह ₹200 किलो मिल रहा लहसुन अब 250 के पार पहुंच चुका है। 

कीमतों में उछाल की वजह 

बाजार से सामान खरीद रही गृहिणी ने बताया कि पहले भी उन्होंने प्याज की कीमतों में ₹100 से ऊपर के भाव देखे हैं। उन्होंने बताया कि अब ऐसा ही माहौल बना हुआ है कि जल्द ही भाव 100 से ऊपर जा सकते हैं। मंडी में थोक विक्रेताओं का कहना है कि कीमते और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि होगी उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कीमतों में बढ़ोतरी होगी। 

क्या बोले थोक विक्रेता 

मंडी में व्यापारियों का कहना है कि जो लोग खुदरा मूल्य पर सब्जियां बेच रहे हैं, वो 5 से लेकर ₹15 तक का मुनाफा कमा रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। यही के रहने वाले प्रवासी संदीप कुमार ने बताया कि गर्मी में मजदूरी के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है और आधा दिन काम करके 200 से ₹300 कमा पाता है। दूसरी तरफ सब्जियों के भाव लगभग दुगुने रैटों पर पहुंच गए हैं। जिससे गरीब आदमी का पेट भर पाना काफी मुश्किल हो गया है। 

Latest News

Featured

You May Like