home page

Vastu Tips : महिलाएँ सिंदूर लगाते समय इस दिशा का रखें खास ध्यान, कही आप तो नहीं कर रही ये गलती

Astro News : महिलाओं को शादी करने के बाद सुहाग की निशानियों में से एक, वास्तु शास्त्र में सिंदूर है. आइए जानते हैं महिलाओं को किस दिशा में सिंदूर लगाना चाहिए।
 | 
Vastu Tips: Women, pay special attention to this direction while applying vermilion, you are not making this mistake.

Saral Kisan : महिलाओं के लिए शादी के बाद सुहाग की निशानियों में सबसे विशिष्ट सिंदूर माना जाता है। महिला की मांग में चमकता सिंदूर उसे सौभाग्यशाली बनाता है। सुहागन महिलाओं के लिए मंगलसूत्र और सिंदूर का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को माथे के बीचोंबीच सिंदुर लगाना सुरक्षा और मन की शांति का स्थान माना जाता है। ऐसे में शास्त्रों में इस स्थान पर सिंदूर लगाने का विधान है।

यह पति को किसी भी दुर्घटना और किसी भी तरह के अशुभ प्रभावों से बचाने वाला होता है. ऐसे में महिला जब अपनी मांग खुद से भरती हैं तो उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे उनके वैवाहिक जीवन में खूब खुशियां आती है और उनके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.

ऐसे में शास्त्रों में बताया गया है कि महिलाओं को ऐसी डिब्बी में सिंदूर को रखना चाहिए जो कहीं से टूटा या खंडित ना हो. नहीं तो यह आपके जीवन में परेशानी लाने वाला होगा. वहीं महिलाओं को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की जिस डिब्बी से वह सिंदूर लगाती हैं उससे किसी दूसरे को सिंदूर नहीं बांटना चाहिए.

वहीं सिंदूर किसी भी हालत में महिला को दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं लगाना चाहिए. इससे उनके जीवन पर बुरा असर पड़ता है और उनके वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आती हैं. वहीं कभी भी महिलाओं को आड़ा-तिरछा या इधर-उधर सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. यह भी जीवन को मुसीबतों से भर देगा. सिंदूर को बालों में लगाने के बाद छिपाना भी नहीं चाहिए इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा की हानि होती है.

सिंदूर लगाते समय महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके सिर पर चुन्नी या साड़ी का पल्ला हो. खुली मांग को कभी नहीं भरना चाहिए. इससे सुख-सौभाग्य में कमी आती है. इसकी वजह से माता लक्ष्मी भी आपसे अरुष्ट हो सकती हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like