home page

वाराणसी के गंगाघाट पर सेल्फी लेने के दौरान डूबी छात्रा , बचाने के प्रयास में दो छात्र डूबे

UP News :वाराणसी में शनिवार की देर रात सेल्फी लेने के दौरान तीन छात्र गंगा में डूब गए। जिसमें एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि सेल्फी लेने के दौरान मेडिकल की छात्रा निधि गंगा में गिर गई।

 | 
वाराणसी के गंगाघाट पर सेल्फी लेने के दौरान डूबी छात्रा , बचाने के प्रयास में दो छात्र डूबे

Varanasi News : वाराणसी में शनिवार की देर रात सेल्फी लेने के दौरान तीन छात्र गंगा में डूब गए। जिसमें एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि सेल्फी लेने के दौरान मेडिकल की छात्रा निधि गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए दो छात्र भी गंगा में कूद गए। तेज बहाव के कारण दोनों छात्र भी गंगा में डूब गए। डूबने वालों में वैभव सिंह शहर के चांदमारी मोहल्ला का रहने वाला था। वह जयपुर के विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। ऋषि सिंह भी मोतिहारी का रहने वाला था। वह एमएस कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। तीसरी सोना सिंह उर्फ ​​निधि भी मोतिहारी की रहने वाली थी। वह पटना में फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी।  

तीनों छात्रों के परिजन वाराणसी निकल चुके हैं। तीनों छात्रों के दोस्त रिशु जो विवेकानंद स्कूल जयपुर से बीटेक कर रहे हैं, ने पुलिस को बताया कि रविवार को हमारी ट्रेन सुबह 7:00 बजे थी। हम अपने दोस्त से मिलने वाराणसी आए थे। नींद से बचने के लिए हम टहलने चले गए और लड़की पहले डूब गई। उसे बचाने के प्रयास में दोनों डूब गए। वैभव का शव मिल गया है और बाकी दो के शवों की तलाश की जा रही है।

Latest News

Featured

You May Like