home page

Vande Bharat :वंदे भारत ट्रैन में नहीं है चेन पुलिंग का सिस्टम, ये तरीके से रोक सकते हैं यात्री

Vande Bharat Alarm :क्‍या आपने कभी सोचा है कि सामान्‍य ट्रेनों की तरह वंदे भारत में भी आपात स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग सिस्‍टम होता है. अगर नहीं तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं कि आखिर कैसे वंदे भारत जैसी एडवांस ट्रेन को कोई यात्री किसी भी बोगी से रोक सकता है.
 | 
Vande Bharat: There is no chain pulling system in Vande Bharat train, passengers can stop it in this way

Vande Bharat Train : ट्रेन में सफर करने वाले चेन पुलिस सिस्‍टम से तो वाकिफ होंगे ही. आपने भी ट्रेन को रोकने वाले इस सिस्‍टम के बारे में जरूर सुना होगा. भारतीय रेलवे की परंपरागत ट्रेनों के हर डिब्‍बे में चेन पुलिंग का सिस्‍टम होता है, ताकि किसी आपात स्थिति में यात्री किसी भी बोगी या डिब्‍बे से ट्रेन को रोक सकते हैं. लेकिन, क्‍या आपने सोचा है कि एडवांस ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) में भी चेन पुलिंग का सिस्‍टम है. क्‍या वंदे भारत ट्रेन को भी कोई यात्री किसी भी बोगी से रोक सकता है.

इन सवालों का जवाब वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी शायद नहीं पता होगा. आज हम आपको इसका सही जवाब दे रहे हैं. दरअसल, वंदे भारत ट्रेन एडवांस हो गई है तो इसमें इमरजेंसी की व्‍यवस्‍था भी और एडवांस हो चुकी है. अब वंदे भारत ट्रेन को कोई चेन पुलिंग करके नहीं रोक सकता है, लेकिन इमरजेंसी के दौरान इसे रोकने की पूरी व्‍यवस्‍था की गई है. तो आखिर वंदे भारत ट्रेन को किसी आपात स्थिति में कैसे रोका जा सकता है.

अलार्म बजाकर रोक सकते हैं ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग की व्‍यवस्‍था के बजाए अलार्म बजाने का सिस्‍टम है. हालांकि, अलार्म तभी बजाया जाए जब इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत हो. जैसे ही कोई यात्री अलार्म को बजाएगा, उसका वीडियो और चेहरा सीधे लोको पायलट के पास पहुंच जाएगा. साथ ही ऑडियो के जरिये लोको पायलट और यात्री एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे और दोनों सीधी बातचीत कर सकेंगे. लोको पायलट यात्री से अलार्म बजाने की वजह पूछेगा, जो सही साबित हुई तो उसे मदद दी जाएगी. अगर किसी ने बिना वजह अलार्म बजाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्‍या है इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट

वंदे भारत की हर बोगी में इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट है, जो एक इलेक्‍टॉनिक डिवाइस है और लोगों पायलट से सीधे संवाद का जरिया भी है. यात्री इसके जरिये आपात स्थिति में मदद मांग सकते हैं. इसमें एक स्‍पीकर लगा है, जिसके जरिये यात्री की आवाज लोको पायलट तक और पायलट की आवाज यात्री तक पहुंचती है. डिवाइस में एक पुश बटन लगा है, जिसे दबाने पर लाल सिग्‍नल शुरू हो जाता है और हरी लाइट जलने पर पायलट के साथ बातचीत शुरू हो जाती है.

कैसे यूज करें टॉक बटन

आपात स्थिति में टॉक बटन को दबाएं.

इस बटन को तब तक दबाए रखें जब तक रेड लाइट का सिग्‍नल ग्रीन न हो जाए.

जैसे सिग्‍नल ग्रीन होगा लोको पायलट बातचीत के लिए रेडी हो जाएगा.

डिवाइस में लगे स्‍पीकर के जरिये लोको पायलट तक आपात संदेश पहुंचाया जा सकता है.

पायलट की ओर से मिले निर्देशों का यात्री पालन करें, जो उन्‍हें बाहर आने में मदद करेगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश का सबसे सबसे सस्ता बाजार, किराना, कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत सब चीजें सस्ती

Latest News

Featured

You May Like