home page

उत्तर प्रदेश में अब यहां से एक साथ उड़ान भर सकेंगे 6 हेलीकॉप्टर, रिंग रोड और गंगा किनारे भी बनेगा हैलीपोर्ट

UP news : टूरिज्म और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ये अहम कदम उठाने जा रही है, सरकार ने कुछ जगहों को चिन्हित किया है, यहां अपर हेलिपैड बनाये जायेंगे और एक साथ 6 हेलिकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे
 | 
Now 6 helicopters will be able to fly together from here in Uttar Pradesh, heliport will also be built on the banks of Ring Road and Ganga.

UP News : काशी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अब प्रयागराज, चित्रकूट, नैमिषारण्य, अयोध्या, मथुरा और कुशीनगर का हवाई सफर भी कर सकेंगे। काशी से एक साथ छह हेलिकॉप्टर उड़ेंगे। काशी से सभी धार्मिक स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने की पहल पर पर्यटन विभाग ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। पर्यटकों को कम समय में प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सैर कराने की योजना पर शासन की मुहर लग गई है।

अब हेलीपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग रिंग रोड और गंगा किनारे के इलाके में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने में जुट गया है। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार हेलिपोर्ट के लिए ऐसी जमीन देखी जा रही है जो रेल, जल और सड़क मार्ग से सीधा जुड़ा हो। हेलिपोर्ट पर एक साथ आठ से दस हेलिकॉप्टर खड़े हो सकेंगे। उधर नमो घाट पर हेलिपोर्ट निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इस हेलिपोर्ट पर एक से दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे।

पैकेज के आधार पर बुक होंगे टिकट

काशी, अयोध्या, प्रयागराज, नैमिषारण्य, चित्रकूट, लखनऊ, कुशीनगर, मथुरा और आगरा का पैकेज अलग-अलग होगा। जिस पर्यटक को जहां जाना होगा, वह पैकेज के आधार पर हेलिकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे।

रोजगार और पर्यटन सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

आईआईए के राष्ट्रीय पर्यटन समिति के चेयरमैन राहुल मेहता और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार हेलिपोर्ट बनने से काशी में पर्यटन उद्योग और रफ्तार पकड़ेगा। होटल, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट, गाइड, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, नाविक, क्रूज, बनारसी खानपान, हस्तशिल्प उत्पाद, बनारसी साड़ी आदि का व्यवसाय और बढ़ेगा। इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

हेलिपोर्ट के लिए एक-दो जगह जमीन चिह्नित की गई है। अभी उस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। हमारी कोशिश है कि हेलिपोर्ट ऐसी जगह बनाया जाए जो रेल, सड़क और जलमार्ग से सीधे जुड़ा हो।

ये पढ़ें : New City: दिल्ली , NCR और यूपी वाले पा सकेंगे मन पसंद जगह, UP में यहां बसाए जाएंगे 3 नए शहर

Latest News

Featured

You May Like