उत्तर प्रदेश को मिलेगा 594 किलोमीटर का नया एक्सप्रेस, 500 से ज्यादा गावों में बढेगा बिज़नेस

उत्तर प्रदेश को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे का लाभ 12 जिलों को मिलेगा. वही 518 गांव से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे से उन गांव में बिजनेस बूस्ट होगा नए-नए कारोबार स्थापित किया जा सकेंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद 12 जिलों और 518 गांव की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी. इन जिलों और गांव का सफर सिर्फ कुछ ही घंटों का बचेगा. एक्सप्रेसवे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बंदायू, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक की दूरी के समय को घटा देगा.
परियोजना में लागत
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में 36,230 करोड रुपए खर्च होंगे. यह एक्सप्रेस वे मेरठ बुलंदशहर पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में जुड़ापुर दादू गांव के समीप समाप्त होगा. 7470 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण होने वाले इस एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा.
उतार सकेंगे विमान
गंगा एक्सप्रेसवे को शुरुआत में 6 लेन तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को इस तरीके से तैयार किया जा रहा है जो आगे चलकर आठ लेन कर दिया जाएगा. वही इस एक्सप्रेसवे पर 9 जन सुविधा परिसरों का भी निर्माण होगा और इसका डिजाइन इस तरीके से तैयार किया गया है जो गाड़ियों को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सके.