home page

उत्तर प्रदेश में कम बिजली बिल वालों के घर पहुंचेगा विभाग, Smart Meter लगते ही मिला 64 लाख का बिल

ऐसे मीटरों की जांच की जा रही है। साथ में मीटरों की स्पीड चेक करने के लिए एक से दो मिनट का वीडियो बनाया जाएगा। शुरुआती चरण में जब मीटरों की जांच की गई तो कई मीटरों में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पूरा अभियान विभाग के आला अधिकारी संभाल रहे हैं।
 | 
उत्तर प्रदेश में कम बिजली बिल वालों के घर पहुंचेगा विभाग, Smart Meter लगते ही मिला 64 लाख का बिल

Electricity Checking : गोरखपुर बिजली विभाग के नए प्लान अनुसार जिन घरों में बिजली का खर्च कम हो रहा है, उनके मीटरों की जांच की जाएगी। बिजली विभाग ने ऐसे घरों की लिस्ट बना ली है। ऐसे घरों की लिस्ट बनाई गई है जिनके कनेक्शन का लोड अधिक है और बिल हर महीने कम आ रहा है।

ऐसे मीटरों की जांच की जा रही है। साथ में मीटरों की स्पीड चेक करने के लिए एक से दो मिनट का वीडियो बनाया जाएगा। शुरुआती चरण में जब मीटरों की जांच की गई तो कई मीटरों में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पूरा अभियान विभाग के आला अधिकारी संभाल रहे हैं।

बिजली विभाग अधीक्षक अभियंता अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि मीटरों की जांच करने के बाद खुलासा होगा कि घर में कितनी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। रीडिंग कंज्यूम के आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जिनके कनेक्शन का लोड अधिक है और बिल काम आ रहा है। उनकी बाईपास जांच की जाएगी।

भागलपुर जिले के जोगी वीर गांव में बिजली विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां पर एक घर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगले ही दिन 64 लाख का बिल आ गया। उपभोक्ता नेहा कुमारी ने बताया कि 28 जून को उनका पुराना मीटर बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था। जैसे ही मीटर 29 जून को एक्टिवेट हुआ उन्हें 64 लाख का बिल मिला।

नेहा कुमारी ने परेशान होकर जब मीटर रीडर को बताया तो उसने कहा कि 5 दिन कुछ नहीं हो सकता। उपभोक्ता ने परेशान होकर विभाग को आवेदन दिया कि उचित कार्रवाई करें। इस पर जब कनिय अभियंता संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उपभोक्ता का मीटर रीडिंग चेक करके सुधार कर दिया जाएगा। जल्द ही इनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। 
 

Latest News

Featured

You May Like