उत्तर प्रदेश में बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान, प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पहुंची बिजली की मांग
UP News : उत्तर प्रदेश में इस तपती गर्मी में बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी डिमांड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब उत्तर प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का आदेश जारी किया है।
Uttar Pradseh News : उत्तर प्रदेश के इतिहास में मंगलवार रात को बिजली की मांग सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार रात को प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के इतिहास की सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड 29820 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश में बिजली खपत भी लगभग 643 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया।
बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष की तरफ से जारी हो चुका है। निर्देश में कहा गया है जिस भी फीडर पर लाइन लॉस सबसे ज्यादा है। प्रदेश में बहुत ज्यादा बिजली चोरी की वारदात भी सामने आ रही है। बिजली चोरी करने से फाइडरों पर ज्यादा लाइन लॉस होता है। प्रदेश के जिम फिल्टरों पर लाइन लॉस ज्यादा होता है वहां अब बिजली विभाग की टीम का बिजली चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। निगम के अधिकारियों के साथ बिजनेस विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद होगी।
बेहतर बिजली आपूर्ति और व्यवस्था
बेहतर बिजली आपूर्ति और व्यवस्था के लिए बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाना आवश्यक है। उस क्षेत्र को चिह्नित करें जहां सबसे अधिक संभावना है कि बिजली चोरी होगी। उस स्थान पर पहले अभियान चलाया जाए। पावर कारपोरेशन ने 31 मई को मांग को 29 हजार 727 मेगावाट पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया। 24 जुलाई 2023 को मांग का सर्वोच्च स्तर 28,284 मेगावाट था। 2024 में मांग 28,336 मेगावाट तक पहुंचने पर 22 मई को ही यह रिकॉर्ड टूट गया। रिकॉर्ड अब एक महीने में तीसरी बार टूटा है।
अधिकारियों को मिली चेतावनी
उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भयंकर गर्मी और बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सतर्क रहें। इस चुनौती के पूर्ण समय में, सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को पूरी लगन और मेहनत से पूरा करें। अध्यक्ष ने कहा कि सिस्टम की क्षमता के कारण कहीं रोस्टिंग नहीं हो रही है। लोकल फाल्ट से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की खबरें आती हैं। इस संदर्भ में कड़े निर्देश भी दिए गए हैं कि कम से कम समय में लोकल फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल की जाए।