home page

उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बलों के लिए बनेगी आधुनिक बिल्डिंग, टेंडर का कार्य हुआ पूरा

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तरफ से 343 करोड रुपए की लागत से यूपी एसएसएफ द्वितीय वाहिनी की आधुनिक और सभी सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इस बिल्डिंग को 50.136 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। 

 | 
उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बलों के लिए बनेगी आधुनिक बिल्डिंग, टेंडर का कार्य हुआ पूरा

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल विशेष स्थानों और प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए गठित किया गया है. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की द्वितीय वाहिनी गोरखपुर में स्थित है. मौजूदा समय में यह वाहिनी अपना कार्य पीएसी कैंपस से संचालित कर रही है. बता दें कि आने वाले वक्त में यह अपनी हाईटेक बिल्डिंग से अपना कामकाज संचालित करेगी। 

50.136 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी हाईटेक बिल्डिंग

बरसात का सीजन खत्म हो जाने के बाद विशेष जगह की सुरक्षा के लिए गठित की गई उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की द्वितीय वाहिनी की हाईटेक बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस हाईटेक बिल्डिंग का निर्माण 343 करोड रुपए की लागत से गोरखपुर सलोनी हाईवे के पास लाल जाहिदा में 50.136 हेक्टेयर जमीन पर इसका निर्माण करवाया जाएगा.

2021 में यूपी एसएसएफ की पांच वाहिनी बनी 

सितंबर 2020 में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायालयों, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल का गठन किया। इसके बाद जून 2021 में यूपी एसएसएफ की पांच वाहिनी (लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर) बनाई गईं। इसके बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए छठवीं वाहिनी बनाई गई। SSSF की द्वितीय वाहिनी गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा करती है। जल्द ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण पद भी इसके अधीन आ जाएंगे।

टेंडर की प्रक्रिया पूरी

योगी सरकार ने गोरखपुर में यूपी एसएसएफ की द्वितीय वाहिनी के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 186 करोड़ 33 लाख 43 हजार रुपये तथा अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 156 करोड़ 39 लाख 89 हजार रुपये मंजूर किए हैं। निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड (भवन) को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

यूपी एसएसएफ द्वितीय वाहिनी के परिसर में ताल जहदा में लिफ्ट युक्त प्रकार ए, बी और फोर व फाइव के बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे। इसमें लिफ्ट युक्त प्रशासनिक भवन, पार्किंग, संतरी पोस्ट, अस्पताल, इंडोर जिम, डॉग कैनेल, टॉयलेट ब्लॉक और 400 लोगों का बैरक भी होगा। सलामी मंच और भव्य परेड ग्राउंड भी यहां बनेंगे। इसके क्षेत्र में सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ-साथ रेन वाटर संग्रहण भी होगा।

Latest News

Featured

You May Like