home page

उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर अब होगा बड़ा एक्शन, सरकार कर रही सैटेलाइट सर्वे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार अब ड्रोन सर्वे के बाद सैटेलाइट सर्वे कर रही है जिसमें भू माफिया और अवैध कब्जेदारो से जमीन छुड़ाने के लिए और बुलडोजर की कार्रवाई करने के लिए सैटेलाइट सर्वे किया जा रहा है. जिसके कंट्रोल रूम से अधिकारी आकाश से इमेज लेने के बाद उसका मेजरमेंट करते हैं और आईडेंटिफाई होने के बाद नोटिस भेज कर बुलडोजर की कार्रवाई करते हैं.

 | 
Now big action will be taken against those encroaching on government land in Uttar Pradesh, government is doing satellite survey

UP News : जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (yogi government) भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और ऐसे में ड्रोन सर्वे भी किया गया था, लेकिन अब ऐसी जमीनों को जो बहुत गुपचुप तरीके से कब्ज ली गई है और लैंड माफियाओं के द्वारा उनके बारे में पता नहीं चल पा रहा है, योगी सरकार ने सैटेलाइट सर्वे शुरू किया है. जिसके जरिए छिपी हुई उन लैंड को भी आईडेंटिफाई कर लिया जा रहा है जिसको ड्रोन के जरिए भी नहीं देखा जा सकता. 

'हजारों एकड़ जमीन को कब्जा कर लिया गया है'

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (Lucknow Development Authority) के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक हजारों एकड़ जमीन को कब्जा कर लिया गया है. जिसको अब सैटेलाइट के जरिए रिलीज करवाया जा रहा है. गोमती नगर विकास नागर सहित हजारों एकड़ जमीन कब्जा कर ली गई है जिसको अब सैटेलाइट के जरिए  हमलोग आइडेंटिफाइ कर ले रहे हैं और कार्यवाही कर रहे हैं.

वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी (VC Indramani Tripathi) ने बताया कि एक बड़े एलसीडी पर सैटेलाइट की पिक्चर को एचडी क्वालिटी में लाकर सैटेलाइट सर्वे के जरिए माफिया और अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है जिससे उनको नोटिस भेज कर कार्रवाई की जा सके. 

'जमीन कब्जा कर शादी का मैरेज लॉन बनावा दिया'

इस दौरान गोमती नगर (Gomti Nagar) में महेंद्र सिन्हा (Mahendra Sinha) ने जमीन कब्जा कर शादी का मैरेज लॉन बनावा दिया. जिसको सैटेलाइट सर्वे के द्वारा आईडेंटिफाई कर लिया गया और उसके बाद फिर उनको नोटिस भेजा गया है और अब आगे बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान यह जमीन से नहीं मिल पाई थी जिसके बाद अब सैटेलाइट सर्वे के जरिए इसी तरीके की कई जमीन निकल कर सामने आ गई.

सैटेलाइट सर्वे (satellite survey) के जरिए ही गोमती नगर के भरवा एरिया में कई मकान अवैध रूप से कब्जा करके बनवा दिए गए इसके बाद वहां के लोगों के मुताबिक यह जमीन उनकी है और इसको अवैध बता दिया है. लोगों ने कहा कि इसकी लड़ाई वह कोर्ट में लड़ेंगे. चुकी लगातार इस तरीके का सर्वे हुआ है, हमें तो पता ही नहीं चला और सैटेलाइट से सर्वे कर लिया.

ये पढे : 512 एकड़ में बसेगा नया शहर, 110 किसानों की जमीन का हुआ अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like