home page

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगा 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सरकार ने दी मंजूरी

500 Bed Hospital Kanpur Iit : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हुई कैबिनेट की बैठक में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 41 प्रस्ताव पर लगाई मुहर।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगा 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सरकार ने दी मंजूरी

500 Bed Hospital Kanpur Iit : उत्तर प्रदेश में कल हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 41 प्रस्ताव पर मोहर लगाकर, 100 दिन में काम पूरा करने का दिया निर्देश, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को भी दी 500 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च सेंटर एंड टेक्नोलॉजी की सौगात

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के अंदर बनने वाले 500 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल  तथा मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दि है।

उत्तर प्रदेश सरकार तथा आईआईटी के बीच इस योजना के  लिए कुछ टाइम पहले सहमती बनी थी, कल मंगलवार को ही बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना पर मोहर लगा इसे पास कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा संस्था की स्थापना की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दि यह सौगात।

कल हुई कैबिनेट की इस बैठक में यह भी तय किया गया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाला वित्त बजट 50 करोड रुपए  5 वर्षों तक दिए अकाल होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 से 10 करोड रुपए की राशि अगले 5 साल तक आईआईटी कानपुर को दी जाएगी। 500 बद से सुसज्जित इस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के साथ साथ मेडिकल रिसर्च ऑफ़ टेक्नोलॉजी का भी पूरा दायित्व आईआईटी कानपुर का होगा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अस्पताल और रिसर्च सेंटर खुलने से डॉक्टर और इंजीनियर एक साथ शोध कर सकेंगे, डॉक्टर और इंजीनियर के एक साथ शोध करने पर मेडिकल उपकरण तैयार किए जाएंगे, इससे सस्ते उपकरण तैयार करने में मदद मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड धारकों को भी होगा लाभ

आईआईटी कानपुर में खुलने वाले इस संस्थान के संचालन व रखरखाव के लिए गठित शासी निकाय में यूपी सरकार का एक सदस्य नामित होगा। यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में आने वाले लाभार्थियों को उपचार देना अनिवार्य होगा।

मरीजों के उपचार के साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी

आईआईटी, कानपुर में स्थापित होने वाले एसएमआरटी में आंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम भी संचालित किया जाना प्रस्तावित है।

Latest News

Featured

You May Like