home page

उत्तर प्रदेश में अब फायर ब्रिगेड की जगह इस तकनीक से बुझाई जाएगी आग, अमेरिका-ब्रिटेन भी करता है इस्तेमाल

UP News: यूपी की आग बुझाने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. दमकर विभाग अमेरिका और ब्रिटेन में इस्तेमाल होने वाली फायर फाइटर ड्रोन तकनीक लाने जा रही है. इस तकनीक के आने के बाद आग पर काबू में आसानी होगी और नुकसान भी कम होगा.
 | 
Now in Uttar Pradesh, instead of fire brigade, fire will be extinguished with this technology, America and Britain also use it.

UP News : आपने कई बार देखा होगा संवेदनशील इलाकों में आग लगने पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम को आग बूझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. संकरे रास्ते होने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कत होती है. ऐसे में कई बार बड़ी जान हानि भी हो जाती है. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस बड़े बदलाव करने जा रहा है. दमकल विभाग अब अमेरिका और ब्रिटेन में इस्तेमाल होने वाली फायर फाइटर ड्रोन तकनीक से आग बुझाएगा. इसकी मदद से ऊंची इमारतों और संवेदनशील इलाकों में आग पर काबू पाने में आसानी होगी.

ड्रोन से बुझाई जाएगी आग

जानकारी के मुताबिक नई तकनीक में आग को बुझाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें फायल ब्रिगेड के पानी वाले पाइप को फायर फाइटर ड्रोन से बांध दिया जाएगा और ड्रोन के जरिए ही पाइप को आग से प्रभावित जगह पर ले जाया जाएगा और पानी का छिड़काव किया जाएगा. ड्रोन को रिमोट के जरिए दमकल कर्मी द्वारा संचालित किया जाएगा. इस ड्रोन के इस्तेमाल से दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए बिल्डिंग के अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी वे बाहर से आग बुझा पाएंगे.

ड्रोन में लगा होगा कैमरा

बताया जा रहा है इस तकनीक को खरीदने के लिए 697 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है. यह ड्रोन आग लगने पर रास्ता ब्लॉक होने पर कारगर होगा. इस ड्रोन में हाई क्वालिटी का कैमरा भी लगा होगा, जिससे आग बुझाने में आसानी होगी. यह ड्रोन 120 किलो का वजन उठाने में सक्षम होगा और 80 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ सकेगा. इस ड्रोन को चलाने के लिए दमकल कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस तकनीक के आने के बाद दमकल टीम के साथ होने वाले हादसों में कमी आएगी. साथ ही जान का जोखिम भी कम होगा.

ये पढ़ें : Ajab-Gajab : इन गांवों में निभाई जाती है अजीबोगरीब परंपरा, मटके से पता लगाते हैं भविष्य और आगामी साल

Latest News

Featured

You May Like