home page

उत्तर प्रदेश के किसान अब बेमौसम फल और सब्जियों का करेंगे उत्पादन, यहां तैयार हो रही एडवांस नर्सरी

Advance Nursery : उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक अत्याधुनिक नर्सरी तैयार की जा रही है जिसके जरिए अब किसान बेमौसम सब्जियों और फलों का कर सकेंगे उत्पादन, आइए इस वाक्या के माध्यम से जानते है तैयार हो रही इस एडवांस नर्सरी के बारे में विस्तार से।
 | 
Farmers of Uttar Pradesh will now produce off-season fruits and vegetables, advanced nursery is being prepared here.

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में किसान अब बेमौसम फल और सब्जियों का उत्पादन (Production of off season fruits and vegetables) कर सकेंगे. इसके लिए यहां अत्याधुनिक वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर एडवांस नर्सरी को तैयार किया गया है. इस नर्सरी में बीजों से पौध को तैयार किया जाएगा और उस पौध को किसानों को फल और सब्जियों की पैदावार के लिए दिया जाएगा. इसके लिए कीमत के रूप में किसानों से मात्र एक रुपया प्रत्येक पौधे का लिया जाएगा.

हापुड़ में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि जिले में एक बड़ी नर्सरी तैयार की जा रही है. इस नर्सरी में फल और सब्जियों की पौध बीजों से तैयार की जाएगी. पौध को तैयार करने के लिए तापमान पौध के अनुकूल रहे, इसके लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. एडवांस नर्सरी (Advance Nursery) में तैयार पौध में बीमारियां कम लगेंगी, जबकि किसानों को अच्छी पैदावार होगी.

सब्जियों की पौध तैयार की जा रही

साथ ही किसान बेमौसम फल और सब्जियों का उत्पादन आसानी से कर सकेंगे. किसानों को उन्नत प्रजाति की पौध दी जाए, इसके लिए पौध विशेषज्ञों की भी तैनाती की जाएगी. यहां नर्सरी को नेट रूफ कवरेज दिया गया है. अंदर पौध उत्पादन के लिए प्लेटफार्म बनाए गए हैं. पौध को फव्वारा विधि से पानी दिया जाएगा. साथ ही जरूरत के अनुसार जैव उर्वरक, कार्बनिक तत्व, जैव कीटनाशक व जैव फफूंदनाशक दिए जा सकेंगे.

किसानों को इस नर्सरी से मिलेगा लाभ

डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि किसान फल और सब्जियों की पैदावार (Fruit and vegetable production) में रूचि कम दिखाते हैं. यही वजह है कि सरकारी एडवांस नर्सरी में ऑफ सीजन करीब पांच लाख पौध को एक साथ तैयार किये जाने के बाद उन्हें किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा सकेगी. जिससे किसान रूचि लेकर फल और सब्जियों की अधिक पैदावार कर सकें. उन्होंने बताया कि हापुड़ जिले में दो अत्याधुनिक नर्सरियां तैयार की गई हैं. एक नर्सरी को तैयार करने में करीब 45 लाख रुपये की लागत आती है. किसानों को इस नर्सरी का लाभ मिले, इसके लिए यहां नर्सरी में बेमौसम फल और सब्जियों की पौध तैयार की जा रही है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुरुस्त होगी 2 हजार किमी. सड़कें, इस महीने में मिलेगी 3300 करोड़ के कार्यो को मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like