उत्तर प्रदेश के लड़के ने मात्र 15 साल की साल उम्र में किया ये कमाल, इस तरह तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
World’s Longest Hair: जब बाल धाने के बाद सुखाने के लिए छत जाता हो या फिर बाहर दोस्तों के साथ चला जाता था तो सब चिढ़ाते थे, जिससे बहुत बुरा लगता था, यह बताना है कि उत्तर प्रदेश के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह का, जिनके बाल के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सिदक दीप इन दिनों अपने बालों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहे हैं। उन्होंने 15 साल से अपने बाल कटवाए ही नहीं। वहीं उनके बाल नेचुरल भी हैं।
सिदक दीप के नाम नाबालिग उम्र में पुरुष के मुकाबले सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड के बारे में खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने टि्वटर पर पोस्ट डालकर बताया। गत 14 सितंबर को गिनीज की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था। इसमें सिदक खुद बताते हैं कि उनके बाल 130 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 3 इंच के हैं। धार्मिक मान्यताओं के कारण आज तक उन्होंने बाल नहीं कटवाए है। वे सिख धर्म से बिलॉंग करते हैं।
सिदक ने कहा कि- बाल कैसे संवारते, कितना वक्त लगता
सिदक दीप बताते हैं कि सिख धर्म में बाल कटवाने की मनाही होती है, क्योंकि बाल भगवान का दिया उपहार हैं। इसलिए उन्होंने अपने सिख धर्म और मान्यताओं का पालन करते हुए आज तक बाल नहीं कटवाए। सिदक के मुताबिक, वे अपने बालों का जूड़ा बनाते हैं। सिख रिवाज के मुताबिक पगड़ी भी बांधते हैं। बालों को अकेले धोने में करीब 20 मिनट और सूखने में 30 मिनट लग जाते हैं। इसके बाद इनमें ब्रश मारने में ही 10 से 15 मिनट का समय लगता हैं।
सिदक का सारी जिंदगी बाल ऐसे ही रखने का संकल्प
सिदक कहते हैं कि बाल संवारने की उनकी मां मदद कर रही हैं, क्योंकि इन्हें अकेले संभालना आसान नहीं होता है। मां की बदौलत ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। हालांकि बचपन में इतने लंबे बालों के कारण आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही है। लोग चिढ़ाते थे, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता था। बाल कटवाने के लिए मां-बाप से कहा, परंतु वे नहीं माने। अब बाल जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। ताउम्र इन्हें ऐसे ही रखूंगा। रिकॉर्ड बनने पर बहुत खुश हुआ हूं।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन निर्माता, 2.73 लाख करोड़ का होगा निवेश