home page

उत्तर प्रदेश में ट्रेन जैसे ही बस की देख सकेंगे लाइव लोकेशन, ये ऐप यात्रियों को दिखायेगा कहां तक पहुंची बस

UP Roadways Bus New Facility : उत्तर प्रदेश में बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित आवागमन मूहिया प्रदान करने के लिए काम कर रही है। आपने ट्रेनों में यात्रा करते समय लाइव स्टेटस देखे होंगे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ट्रेनों की तरह रोडवेज बसों का भी लाइव स्टेटस यात्री देख सकेंगे। 

 | 
उत्तर प्रदेश में ट्रेन जैसे ही बस की देख सकेंगे लाइव लोकेशन, ये ऐप यात्रियों को दिखायेगा कहां तक पहुंची बस

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट आई है। आपने ट्रेनों की लाइव लोकेशन कहां पहुंच गई ये सब देखा ही होगा। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी ट्रेनों की तरह बसों की लाइव लोकेशन यात्री देख सकेंगे। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस में सफर करते हैं तो मार्गदर्शी ऐप आपको बहुत मदद पहुंचाने वाला है। आपको इस मार्गदर्शी ऐप के जरिए रोडवेज बस की लाइव लोकेशन की पूरी जानकारी मिलेगी। 

ऐप का ट्रायल हुआ पूरा

रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर सुरक्षित और सुहाना बनाने के लिए यूपीएसआरटीसी मैं बड़ी तैयारी की है। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की मदद के लिए अप मार्गदर्शी ऐप तैयार की गई है. इस ऐप में महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। महिलाएं इस ऐप के जरिए डिजिटल इमरजेंसी बटन का प्रयोग कर सकती हैं। इस डिजिटल इमरजेंसी बटन को दबाते ही कंट्रोल रूम में जानकारी पहुंच जाएगी और आपकी मदद होगी. इस ऐप का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है. शासन की तरफ से जब भी आदेश मिलेगा इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड 

यात्री इस ऐप को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बन जाएगा. यात्री इस मार्गदर्शी अप का इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते हैं। यात्रियों को इस ऐप के माध्यम से बसों के रूट बेसन की समय सारणी और बस कहां पहुंची इसकी लाइव लोकेशन आदि की जानकारी प्राप्त होगी। महिलाओं को भी इस अप के जरिए यात्रा के समय कोई भी समस्या आती है तो डिजिटल इमरजेंसी बटन दबाकर सौता मिल सकती है. 

डिजिटल इमरजेंसी बटन इस तरह करेगा काम

यूपी मार्गदर्शी ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध होगा। यूपीएसआरटीसी से अनुमति मिलते ही इसे शुरू किया जाएगा और यूपी मार्गदर्शी नाम से ऐप प्लेस्टोर में दिखने लगेगा। यात्रियों को यूपी मार्गदर्शी ऐप पर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। App में आपको डिजिटल इमरजेंसी बटन भी मिलेगा। बटन को 112 से जोड़ दिया गया है। इमरजेंसी बटन दबाते ही मुख्यालय और परिक्षेत्र के कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी और संबंधित यात्री को तुरंत कॉल मिलेगा। यात्रियों की समस्याएँ कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों द्वारा हल की जाएंगी। यात्रियों को इसके बाद सेवा के बारे में फीडबैक देना होगा ताकि विभाग जान सके कि समस्या हल हुई या नहीं। मुरादाबाद क्षेत्र की 185 बसें ऐप से जुड़ जाएगी। 

बसों की निगरानी

चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि मुरादाबाद क्षेत्र की सभी बसों की निगरानी पीतलनगरी डिपो कार्यशाला में होगी। कंट्रोल रूम में तीन टीमें होगी। यह 24 घंटे चलेगा। बसों की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (MIS) से बनाई जाएगी। कितने किलोमीटर चले हैं, यह कंट्रोल रूम से ऑनलाइन पता चलेगा। बस स्टॉप पर बसें रूट पर रुक रही हैं या नहीं। बसे कितनी तेजी से चल रहे हैं? सबकी देखभाल की जाएगी।
 

Latest News

Featured

You May Like