UP में आज तक की सबसे महंगी प्रोपर्टी रजिस्ट्री, अरबों की हुई पेमेंट
उत्तर प्रदेश की मुसाफिरखाना तहसील, अमेठी में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री है। रजिस्ट्री कराने वाली कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Ltd.) ने ई-पैसे से 20.22 करोड़ से अधिक का रजिस्ट्री शुल्क और 1.41 अरब से अधिक का स्टांप राज्य सरकार के खजाने में जमा कर दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
Saral Kisan : ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी, ने 1,332.86 बीघा (833.04 एकड़) भूमि को अपने ही ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड से खरीद लिया। यूपीएसआईडीसी (UP State Industrial Development Carporation) ने लीजों में बदलाव किया।
ई-पेमेंट के जरिए दी गयी राशि
लीज परिवर्तन के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1 अरब 41 करोड़ 59 लाख 51 हजार 408 रुपये (1,41,59,51,408 रुपये) बतौर स्टांप शुल्क और 20 करोड़ 22 लाख 78 हजार 940 रुपये (20,22,78,940 रुपये) का रजिस्ट्री शुल्क दिया. कंपनी ने ई-स्टांपिंग और रजिस्ट्री शुल्क की पूरी राशि रजिस्ट्री विभाग को ई-पेमेंट के जरिए दी. रजिस्ट्री होने के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने दस्तावेज कंपनी के जॉइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र को सौंप दिया.
आपको बता दें कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लीज परिवर्तन के लिए इस साल के प्रारंभ में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की कोर्ट में अधियाचन कर स्टांप निर्धारण कराने का अनुरोध किया था. एडीएम ने 13 जुलाई को लीज परिवर्तन के लिए एक अरब 84 करोड़ 39 लाख 14 हजार 710 रुपये का स्टांप व इसके सापेक्ष रजिस्ट्री शुल्क चुकाने का अधिनिर्णय सुनाया था. इस निर्णय के क्रम में कंपनी अब तक चार रजिस्ट्री में 1 अरब 76 करोड़ 48 लाख 15 हजार 460 रुपये का स्टांप शुल्क व 27 करोड़ 15 लाख 77 हजार 420 रुपये का रजिस्ट्री शुल्क चुका चुकी है.
ये पढ़ें : Delhi NCR के इन हिस्सों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, 2 BHK और 3 BHK मिलेगा इतना सस्ता