home page

UP Weather : उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, देखें मौसम का ताज़ा हाल

UP Weather Update : लखनऊ मौसम केंद्र के अधिकारी ने बताया की दोपहर बाद हल्की धूप से लोगों को राहत मिलेगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. जिससे नए साल पर मौसम बदला हुआ दिखाई देने की संभावना है।
 | 
UP Weather: Dense fog alert issued for next 2 days in Uttar Pradesh, see latest weather condition

Saral Kisan : मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस साल गर्मी के मौसम में हल्की धूप खिल रही है. जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक ऐसा दिन नहीं दिखा, जिस दिन धूप न निकली हो. अभी तक बचे हुए दिसंबर के दिनों में भी हल्की धूप रहने का पूर्वानुमान है, इसी के बीच में मौसम बदलने का पूर्वानुमान भी है. इसी कारण नए साल पर मौसम बदला हुआ प्रदेश में नजर आएगा.
 
देखिए आपके जिले का तापमान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी दोरान  बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक का मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा से गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म होंगे लंबे, ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी बोगियों की संख्या, मिलेगा कंफर्म टिकट

Latest News

Featured

You May Like