UP: बस्ती में बनेगी ये 5 सड़कें, चौड़ी होने से सुधरेगा आवागमन, काम हुआ शुरू
UP News : उत्तर प्रदेश के बस्ती में ग्रामीण इलाकों की पांच सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ जगहों पर काम शुरू करवा दिया है। इन सभी सड़कों की चौड़ाई 5.50 मीटर से लेकर 7.50 मीटर तक होगी। ग्रामीण इलाकों में आसानी से वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
Basti News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक से बढ़कर एक परियोजना चला रहे हैं। मिली रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती में ग्रामीण इलाकों की पांच सड़कों का चौड़ीकरण करने की योजना बनाई जा रही है। सड़कों के चौड़ीकरण होने से ग्रामीण अंचल में भी वाहन आसानी से फर्राटा भर सकेंगे। इन सड़कों का निर्माण हॉट मिक्स प्लांट से किया जाएगा। और इन्हें 5.50 मीटर से लेकर 7.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
बस्ती में प्रशासन द्वारा स्वीकृत राशि मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ जगहों पर काम शुरू कर दिया है। बरसाती सीजन के बाद सभी सड़कों को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। ग्रामीण सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ाने के बाद इनमे विस्तार करने कि प्रक्रिया तेज हुई है।
बस्ती की पांच ग्रामीण सड़कों के चौड़ा हो जाने पर आवागमन आसान हो जायेगा। मुख्यालय से गांव तक के लोग आसानी से पहुंचेंगे। हाईवे तथा जिले को मिलने वाले इन मार्गों पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहन फर्राटा भरंगे। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी।
दो सड़क होगी 7 मीटर चौड़ी
यूपी के बस्ती में टिनिच कप्तानगंज सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। यह मार्ग 8.95 किलोमीटर लंबा है। इसके विस्तार के लिए 32.89 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें से 11.51 लाख रुपए पहले किस्त खर्च भी की जा चुकी है। 6 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण किया जा चुका है। बाकी निर्माण कार्य अभी शेष है। दूसरा मार्ग बुधईपुर, महुआपार, मरवटीया दुर्गा मंदिर तक 10.28 किलोमीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए 21.90 लाख राशि मंजूर कर टेंडर जारी कर दिया गया है।
तीन मार्ग होंगे 5.50 मीटर चौड़े
नेशनल हाईवे 28 पर स्थित खतमसराय से मखोड़ा तक 5.50 मीटर चौड़ी और 12 किलोमीटर लंबी सड़क पर 23.87 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें से ढाई लाख रुपए पहली किस्त से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
गोटवा, चिलता होते हुए उमरिया तक 5.40 किलोमीटर लंबी तथा 5.50 मीटर चौड़ी सड़क पर 10.99 लाख रुपए खर्च होंगे। 17 हजार की पहली किस्त से मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
लुंबिनी, दुद्धी मार्ग को जोड़ने वाली बहादुरपुर ब्लॉक की मुख्यालय सड़क को 10.30 किलोमीटर लंबा तथा 5.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके निर्माण कार्य के लिए 29.94 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 44 हजार पहली किस्त मिल गई है।
प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन ए केशव लाल ने बताया मंजूर की गई सभी सड़कों की निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा शेष धनराशि मिलते ही सभी सड़कों का चौड़ीकरण कर लिया जाएगा।