home page

उत्तर प्रदेश की आम जनता होगी निहाल, UP रोडवेज की साधारण व AC बसों के किराय में होगी कटौती

UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज ने यात्रियों को खुशखबरी दी है। रोडवेज बसों के किराये में जल्द ही गिरावट देखने को मिल सकती है। यात्रियों को बसों में यात्रा करना आसान होगा।

 | 
The general public of Uttar Pradesh will be happy, there will be a reduction in the fare of ordinary and AC buses of UP Roadways.

UP News: यदि आप भी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भविष्य में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आपको खुशखबरी दे सकता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन ने कुछ महीने पहले रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया था। इसके बाद रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई। इसे कम करने के लिए अब परिवहन विभाग काम कर रहा है। 

राजधानी बसों का किराया 10% घट गया है। साथ ही, रोडवेज प्रशासन साधारण और एसी बसों का किराया कम करने की योजना बना रहा है। परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रधान प्रबंधक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी और इसके बारे में प्रस्ताव बनाया जाएगा। इसे अगली निदेशक मंडल बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा।

इस प्रस्ताव के अनुसार AC बसों के किराये में 10% और साधारण बसों में 7% की कमी की जा सकती है। दरअसल, फरवरी में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया। बाद में रोडवेज बसों की संख्या कम होने लगी। आपको बता दें कि पिछले छह महीने में रोडवेज ने किराया बढ़ाने के इस फैसले से लगभग 77 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। MD Masum Ali Sarvar ने घटते यात्रियों की संख्या को गंभीरता से लिया है और इसमें सुधार की चेतावनी दी है। जीएम संचालन के नेतृत्व में गठित कमेटी जल्द ही एमडी को अपना प्रस्ताव सौंपेगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बदलेगा स्कूलों में पढ़ाई का ढांचा, अब बच्चे बनेगें स्मार्ट

Latest News

Featured

You May Like