home page

UP Roadways Bus : इन राज्यों में भी चलेंगी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें, किराया लगेगा कम

UP सरकार जल्दी ही इन राज्यों में भी UP रोडवेज की बसें चलाने का प्लान बना रही है, UP की बसें चलने से राज्य को काफी फायदा होगा और राज्य में टूरिज्म भी बढ़ेगा।  कहां कहां चलेगी ये बसे, आइये जानते हैं

 | 
UP Roadways Bus: Uttar Pradesh Roadways buses will run in these states also, fare will be less

UP Roadways : योगी सरकार घर्मिक स्थलों (Religious Places) को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अब यूपी से सटे दूसरे राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए राजधानी लखनऊ सहित अन्य जगहों से बस सेवा (Bus Services) शुरू होने जा रही है. इसको लेकर योगी सरकार ने कहा है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग घर्म-कर्म का काम भी कर सकेंगे.

यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या, वाराणसी और विध्यांचल जैसे धार्मिक स्थलों से बस सेवाएं शुरू होंगी. ये बसें कम किराये पर दूसरे राज्यों के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएंगी. योगी सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा प्रदेश की सीमा से लगे अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीने में यूपी से सटे दूसरे राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी बस सेवाएं संचालित होनी शुरू हो जाएंगी.

योगी सरकार अगले कुछ महीने में यूपी के महत्वपूर्ण स्थलों को भी प्रदेश की सीमा से लगे अन्य राज्यों के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे कि लोग इन धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर जाकर वहां धार्मिक व व्यक्तिगत कार्यों के साथ ही पर्यटन का भी लुफ्त उठा सकेंगे. यूपी के परविहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, ‘योगी सरकार एक तरफ जहां यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर पूरी तरह संजीदा है, वहीं परिवहन निगम की विशेष सुविधाओं पर भी पूरी नजर रखी है. यूपीएसआरटीसी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा 8 राज्यों एवं नेपाल के बीच अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय बस सेवा का संचालन भी किया जाता है. इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं नेपाल भी शामिल है.’

इन जगहों के लिए शुरू होंगी बस सेवा

गौरतलब है कि यूपी में इस समय कुल 2326 बसों का संचालन किया जाता है. इन बसों के संचालन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को अगस्त 2023 में 1 अरब दो करोड़ 38 लाख 78 हजार 430 रुपये की आय हुई है. हाल के दिनों में यूपी रोडवेज बसों की यह सबसे ज्यादा कमाई माना जाता है. योगी सरकार ने कुछ महीने पहले टिकटों के दरों को भी नए सिरे से लागू किया था.

यात्रियों की सुविधा पर पूरा ध्यान

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से यात्री धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यों से आते रहते हैं. साथ ही प्रदेश के निवासी भी अन्य राज्यों में धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यों से जाते रहते हैं. अपने देश एवं प्रदेश के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के अंदर और प्रदेश से लगे राज्यों के मध्य बसों का संचालन किया जाता है, जिससे यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो. इन राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का अनुबंध है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 12 जिलों में बनाए जाएंगे हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिस्ट चेक करें

Latest News

Featured

You May Like