home page

UP Railway:उत्तर प्रदेश का यह रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, इतने करोड़ में बदली जाएगी सूरत

UP news : यूपी का यह रेलवे स्टेशन जल्द ही 12 करोड़ खर्च करके हाई टेक बनाया जाने वाला है, यह प्रोजेक्ट जल्द ही खत्म हो जायेगा और हाई टेक हो जाने के बाद स्टेशन पर बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी।  
 | 
UP Railway: This railway station of Uttar Pradesh will become hi-tech, Surat will be changed for so many crores

New Delhi: केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों की सुविधाओं को उन्नत करने की पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन को 12 करोड़ रुपये के बजट से अपग्रेड किया जाएगा। इस अपग्रेड में स्टेशन को हाईटेक बनाने के साथ-साथ लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड और टिकट घर का निर्माण भी शामिल होगा।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत भारत के प्रमुख 75 रेलवे स्टेशनों के विकास की योजना तैयार की गई है। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस प्लान के तहत हापुड़ स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं प्राप्त होंगी, जैसे कि लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड और टिकट घर। 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जुलाई महीने के अंत तक काम की शुरुआत होने की उम्मीद है।

इस अपग्रेड कार्य में हापुड़ स्टेशन पर विभिन्न कार्य शामिल हैं, जैसे कि मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन बाउंड्री वाल और स्थानीय कला एवं संस्कृति का परिवर्तन, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेड, लाईटिंग का उन्नतीकरण, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, स्थानीय सुविधाएं जैसे कि ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी, स्टेशन नाम पट्टिकाएं और यात्री प्रतीक्षालय और शौचालयों की मॉडर्निजेशन शामिल है।

ये पढ़ें : UP Expressway : 2024 में पूरा होगा यूपी के इस एक्सप्रेस वे का काम, 35 मिनट में पहुंच सकेंगे 63 किमी.

Latest News

Featured

You May Like